भारत की महिला टीम की ऐतिहासिक जीत पर झूम उठा Bollywood, ICC World Cup Final में टीम इंडिया का धमाकेदार प्रवेश

30 अक्टूबर 2025 को नवी मुंबई में खेले गए आईसीसी महिला (ICC World Cup Final) विश्व कप सेमीफाइनल में भारत ने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 338 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने शानदार बल्लेबाज़ी

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Friday, October 31, 2025

ICC World Cup Final

30 अक्टूबर 2025 को नवी मुंबई में खेले गए आईसीसी महिला (ICC World Cup Final)  विश्व कप सेमीफाइनल में भारत ने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 338 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए यह लक्ष्य 49वें ओवर में हासिल कर लिया। Jemimah Rodrigues ने नाबाद 127 रनों की पारी खेली और भारत को फाइनल में पहुंचाया।

ICC World Cup Final पर बॉलीवुड सितारों का उत्साह

ICC World Cup Final की ऐतिहासिक जीत पर बॉलीवुड में भी जश्न का माहौल रहा। Kareena Kapoor Khan, Varun Dhawan, Rishab Shetty, Suniel Shetty और Manoj Bajpayee ने टीम इंडिया की जीत को महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया। Arjun Rampal ने कहा, “यह जीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।”
ICC World Cup Final

मैच की अहम झलकियाँ

टीम इंडिया की शुरुआत थोड़ी कमजोर रही, लेकिन Jemimah Rodrigues और कप्तान Harmanpreet Kaur ने मिलकर 167 रनों की साझेदारी कर मैच पलट दिया। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी इस साझेदारी के आगे टिक नहीं पाई। यह रन-चेज़ महिला वनडे इतिहास में सबसे बड़ी सफल चेज़ में से एक बन गया।
ICC World Cup Final

अब नज़र फाइनल पर

इस जीत के साथ भारत महिला टीम अब World Cup Final में पहुँच गई है, जहाँ उसका सामना South Africa महिला टीम से होगा। यह भारत के लिए सुनहरा मौका है पहली बार टीम लगातार दो विश्व कप फाइनल में पहुंची है। कप्तान Harmanpreet Kaur ने कहा कि टीम का लक्ष्य अब ट्रॉफी को घर लाना है।

यह भी पढ़ें