Girish Kumar का बदला लुक: अब पहचानना हुआ मुश्किल, फिल्मों से दूरी बनाकर बने करोड़ों के मालिक

साल 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ (Ramaiya Vastavaiya) से बॉलीवुड एक्टर गिरीश कुमार (Girish Kumar) ने डेब्यू किया था। उस समय उनकी चॉकलेटी बॉय इमेज और मासूमियत ने फैंस के बीच उन्हें खास पहचान दिलाई। लेकिन अब गिरीश फिल्मों से दूर हैं और उनका लुक

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Sunday, September 14, 2025

Girish Kumar

साल 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ (Ramaiya Vastavaiya) से बॉलीवुड एक्टर गिरीश कुमार (Girish Kumar) ने डेब्यू किया था। उस समय उनकी चॉकलेटी बॉय इमेज और मासूमियत ने फैंस के बीच उन्हें खास पहचान दिलाई। लेकिन अब गिरीश फिल्मों से दूर हैं और उनका लुक इतना बदल चुका है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है।

बदल चुका है गिरीश कुमार का लुक

हाल ही में गिरीश कुमार मुंबई के बांद्रा में स्पॉट हुए। उन्होंने पिंक टी-शर्ट और डेनिम पहनी थी। उनका लुक बेहद सिंपल था, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनके वेट गेन (Weight Gain) ने खींचा। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां फैंस उनके ट्रांसफॉर्मेशन पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
1. किसी ने लिखा – “जाने कहां गए वो दिन”
2. तो किसी ने कहा – “गिरीश तो अब बिल्कुल अलग ही लग रहे हैं।”

क्यों छोड़ी फिल्मों की दुनिया?

‘रमैया वस्तावैया’ के बाद गिरीश कुमार ने बहुत कम फिल्में कीं और धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली। उन्होंने एक्टिंग छोड़कर अपने परिवार के बिज़नेस को संभालना शुरू कर दिया।

Girish Kumar

अब हैं बड़े बिज़नेसमैन

गिरीश कुमार, मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और Tips Industries के फाउंडर एस. तौरानी (Kumar S. Taurani) के बेटे हैं। एक्टिंग छोड़ने के बाद गिरीश ने कंपनी की जिम्मेदारी संभाल ली और अब वे इसके सीओओ (COO) हैं।
1. कंपनी की मार्केट कैपिटल करीब 10,157 करोड़ रुपए है।
2. रिपोर्ट्स के मुताबिक Girish Kumar Net Worth लगभग 2,164 करोड़ रुपए बताई जाती है।

फैंस कर रहे हैं याद

भले ही गिरीश कुमार फिल्मों से दूर हो चुके हैं, लेकिन फैंस आज भी उनकी मासूमियत और Ramaiya Vastavaiya Girish Kumar Acting को याद करते हैं। सोशल मीडिया पर उनका बदला हुआ लुक लोगों को चौंका रहा है, लेकिन कई फैंस अब भी उन्हें “क्यूट” कहकर याद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें