GAYA STF SEARCH OPERATION: गया में नक्सलियों का जखीरा मिला, 175 गोलियां बरामद

गया (बिहार): बिहार के गया जिले से एक अहम खबर आई है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे GAYA STF SEARCH OPERATION में पुलिस और एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली। बुधवार को जब फतेहपुर थाना इलाके के जंगलों में तलाशी की गई तो तलाशी के दौरान झाइयों

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Thursday, August 28, 2025

GAYA STF SEARCH OPERATION

गया (बिहार): बिहार के गया जिले से एक अहम खबर आई है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे GAYA STF SEARCH OPERATION में पुलिस और एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली। बुधवार को जब फतेहपुर थाना इलाके के जंगलों में तलाशी की गई तो तलाशी के दौरान झाइयों से AK-47 की 175 गोलियां बरामद हुईं।

जंगल की झाड़ियों में छिपाई गई थी गोलियां

गया सिटी एसपी रामानंद कौशल ने बताया कि सुबह के समय चलाए गए ऑपरेशन के दौरान जब टीम लगुरदाह पहाड़ी इलाके में पहुंची, तो झाड़ियों में छुपाकर रखे गए कारतूस मिले। पुलिस का मानना है कि नक्सली इन गोलियों का इस्तेमाल किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए करना चाहते थे।

नक्सलियों की योजना नाकाम

बरामद हथियारों से साफ पता चलता है कि नक्सली दोबारा इलाके में सक्रिय होने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पुलिस और एसटीएफ की सतर्कता से उनकी यह कोशिश विफल हो गई। समय रहते गोलियों का मिलना इस बात का संकेत है कि एक बड़ी वारदात टल गई।

GAYA STF SEARCH OPERATION, पुलिस का बयान

सिटी एसपी ने कहा “फतेहपुर इलाके में जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो लगुरदाह पहाड़ी पर एके-47 की 175 गोलियां मिलीं। ये गोलियां संभवतः नक्सलियों ने छुपाकर रखी थीं।”

ये भी पढ़ें

RESOURCE BY. Etv Bharat