फिल्म Dude ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल फिल्म ने चार दिन में पार किया 40 करोड़ का आंकड़ा

प्रदीप रंगनाथन और ममिता बैजू की नई तमिल फिल्म Dude ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की है। शुक्रवार को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 30 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली थी। चौथे दिन यानी सोमवार को भी फिल्म ने अच्छी

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Tuesday, October 21, 2025

Dude

प्रदीप रंगनाथन और ममिता बैजू की नई तमिल फिल्म Dude ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की है। शुक्रवार को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 30 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली थी। चौथे दिन यानी सोमवार को भी फिल्म ने अच्छी पकड़ बनाए रखी और 10 करोड़ के आस-पास की कमाई करते हुए कुल कलेक्शन को 40 करोड़ के पार पहुंचा दिया।

Dude की जबरदस्त शुरुआत पहले तीन दिनों में 30 करोड़ की कमाई

फिल्म Dude युवा वर्ग के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है जिसकी कहानी, म्यूजिक और अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है।फिल्म डूड को Bison Kaalamaadan (ध्रुव विक्रम) और Diesel (हरीश कल्याण) जैसी अन्य फिल्मों से टक्कर मिल रही है लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ मजबूत बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां डूड ने 30 करोड़ का आंकड़ा पहले तीन दिनों में ही छू लिया था वहीं Bison महज 10 करोड़ तक ही पहुंच सकी।
Dude

फिल्म डूड के स्टार कास्ट और निर्देशन की तारीफ

इस फिल्म का निर्देशन कीर्तिश्वरन ने किया है जो बतौर निर्देशक उनकी डेब्यू फिल्म है। फिल्म में प्रदीप रंगनाथन और ममिता बैजू के अलावा आर. शरत कुमार, ह्रिधु हारून, रोहिणी, ऐश्वर्या शर्मा और नेहा शेट्टी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस को सराहा जा रहा है खासकर प्रदीप की कॉमिक टाइमिंग और ममिता की सादगी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
Dude

फिल्म डूड की कमाई ने बढ़ाई उम्मीदें

डूड की कमाई को देखते हुए यह साफ है कि फिल्म आने वाले दिनों में और भी बड़े आंकड़े पार कर सकती है। यदि वर्ड ऑफ माउथ और क्रिटिक्स की सराहना ऐसे ही बनी रही तो यह फिल्म 100 करोड़ क्लब की ओर भी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें