Divya Deshmukh News: भारत की बेटी और शतरंज की युवा खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। दिव्या ने इस बार FIDE Women’s Chess World Cup 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। इससे पहले भी दिव्या ने शतरंज की दुनिया की नंबर-2 खिलाड़ी Zhu Jiner और भारत की दिग्गज Harika Dronavalli को हरा चुकी है। यह जीत दिव्या की करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है। दिव्या देशमुख अब भारत की नई शतरंज सनसनी बन गई हैं।
Divya Deshmukh ने Zhu Jiner को हराकर किया सबको हैरान
क्वार्टरफाइनल के मैच में दिव्या ने चीन की स्टार खिलाड़ी Zhu Jiner को हराया। यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा। Zhu Jiner जैसी खिलाड़ी को हराना आसान नहीं होता, लेकिन दिव्या ने शानदार चालों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Harika को भी दी मात
दिव्या देशमुख इससे पहले भारत की शतरंज दुनिया की दिग्गज खिलाड़ी Harika Dronavalli को भी 2-0 से हरा चुकी हैं। दिव्या ने Harika को लगातार दो मैचों में हराकर यह साबित कर चुकी है कि वे अब बड़े खिलाड़ियों की लीग में शामिल हो चुकी हैं।
19 साल की उम्र में हासिल की ये बड़ी कामयाबी
महज 19 साल की दिव्या देशमुख पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट जीत चुकी हैं। वह World Junior Girls Champion 2024 भी रह चुकी हैं। अब उन्होंने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने करियर को एक नई ऊंचाई दे दी है।

क्या बोलीं Divya Deshmukh News पर?
अपनी जीत के बाद दिव्या ने कहा,
“मैंने बस अपने खेल पर ध्यान दिया। बड़े नाम मेरे लिए मायने नहीं रखते। मेरा सपना है कि भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतूं।”
भारत के लिए ऐतिहासिक पल
इस जीत के बाद भारत की चार महिला खिलाड़ी वर्ल्ड कप के अंतिम चरणों तक पहुँची हैं।
दिव्या देशमुख, हरिका द्रोणावल्ली, कोनेरु हम्पी और वैशाली ने मिलकर भारत को महिला शतरंज की ताकत बना दिया है।