KGF फेम एक्टर दिनेश मंगलुरु का निधन, 55 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता दिनेश मंगलुरु (Dinesh Mangaluru) का सोमवार को 55 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार थे और उडुपी जिले के कुंदापुरा स्थित अपने

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Monday, August 25, 2025

Dinesh Mangaluru

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता दिनेश मंगलुरु (Dinesh Mangaluru) का सोमवार को 55 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार थे और उडुपी जिले के कुंदापुरा स्थित अपने घर पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

KGF से मिली खास पहचान

हालांकि दिनेश मंगलुरु ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता सुपरहिट फिल्म ‘KGF’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने बॉम्बे डॉन का रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। यही किरदार उनकी पहचान बन गया।

इंडस्ट्री में शोक की लहर

उनके निधन की खबर सुनते ही कन्नड़ सिनेमा जगत में शोक की लहर फैल गई है। फैंस और साथी कलाकार सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके साथ जुड़ी यादें साझा कर रहे हैं।

Dinesh Mangaluru

Dinesh Mangaluru की फिल्में

अपने फिल्मी सफर में Dinesh Mangaluru ने कई हिट फिल्मों में काम किया। इनमें ‘उलिगेडावारु कंदंठे’, ‘राणा विक्रमा’, ‘अंबारी’, ‘सवारी’, ‘इंथी निन्ना प्रीतिया’, ‘आ दिनागलु’, ‘स्लम बाला’, ‘दुर्गा’, ‘स्माइल’, ‘अतिथि’, ‘प्रेमा’, ‘नागमंडला’ और ‘शुभम’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
अभिनय के अलावा दिनेश मंगलुरु ने कुछ फिल्मों में बतौर कला निर्देशक भी योगदान दिया। उन्होंने ‘नंबर 73’ और ‘शांतिनिवास’ जैसी फिल्मों में कला निर्देशन का काम किया था।

याद रहेंगे दिनेश मंगलुरु

दिनेश मंगलुरु द्वारा फिल्म केजीएफ में निभाया गया किरदार बॉम्बे डॉन को हमेशा लोगों द्वारा याद रखा जाएगा। दिनेश मंगलुरु अपने करियर ने के दौरान जिस तरह किरदारों को निभाया, उससे उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उनकी मौत से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने एक बेहतरीन अभिनेता को खो दिया है।

ये भी पढ़ें