DELHI NEWS: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दिल्ली की सियासत में इस समय सिर्फ इसी बात पर चर्चा हो रहीं की 27 साल बाद दिल्ली के अंदर बीजेपी अपनी सत्ता कायम रहने के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए किसे चुनेगी आखिर कौन होगा दिल्ली के सीएम पद पर काबिज आइए देखते हैं

मुख्यमंत्री पद की रेस मेंआपको बता दूँ वैसे तो बीजेपी के कई सारे नेता मुख्यमंत्री के रेस में लगे हैं इसमें बीजेपी विधायक ही नहीं कई सांसद भी शामिल है मगर इतना तो साफ दिख रहा है की बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने अपनी किसी भी सांसद को सत्ता की ये कमान नहीं सौंपी जाएगी बल्कि जो विधायक जीतकर आए हैं उनमें से किसी को सत्ता का कमान सौंपी जाएगी | तो इससे साफ है कि इस रेस से सारे सांसद पहले ही बाहर हो चुके है | अब देखना ये है की बीजेपी के किस विधायक के सिर पर सीएम का ताज सजेगी?
बगैर सीएम चेहरे के उतरी बीजेपी
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी बगैर किसी सीएम चेहरे के उतरी थी फिर भी 70 विधानसभा सीटों में 48 सीटों पर जीत हासिल की बीजेपी अब दिल्ली में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रहीं है
क्या प्रवेश वर्मा है सीएम रेस में सबसे आगे ?
वैसे मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रेस में कई सारे है मगर नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्ण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा इस रेस में सबसे आगे माने जाते हैं आपकी बता दूँ प्रवेश वर्मा जीत अपने नाम करने के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी | केजरीवाल जैसे बड़े नेता को शिकस्त देने के बाद जनता द्वारा भी प्रवेश वर्मा को सीएम बनने की सबसे ज्यादा कयास लगाई जा रहीं है |