DELHI NEWS : दिल्ली सीएम रेस से बीजेपी ने सांसदों को किया बाहर, अब ये है असल दावेदार

DELHI NEWS PHOTO CREDIT BY. INDIA MAP

DELHI NEWS: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दिल्ली की सियासत में इस समय सिर्फ इसी बात पर चर्चा हो रहीं की 27 साल बाद दिल्ली के अंदर बीजेपी अपनी सत्ता कायम रहने के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए किसे चुनेगी आखिर कौन होगा दिल्ली के सीएम पद पर काबिज आइए देखते हैं

DELHI NEWS
PHOTO CREDIT BY. INDIA MAP

मुख्यमंत्री पद की रेस मेंआपको बता दूँ वैसे तो बीजेपी के कई सारे नेता मुख्यमंत्री के रेस में लगे हैं इसमें बीजेपी विधायक ही नहीं कई सांसद भी शामिल है मगर इतना तो साफ दिख रहा है की बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने अपनी किसी भी सांसद को सत्ता की ये कमान नहीं सौंपी जाएगी बल्कि जो विधायक जीतकर आए हैं उनमें से किसी को सत्ता का कमान सौंपी जाएगी | तो इससे साफ है कि इस रेस से सारे सांसद पहले ही बाहर हो चुके है | अब देखना ये है की बीजेपी के किस विधायक के सिर पर सीएम का ताज सजेगी?

बगैर सीएम चेहरे के उतरी बीजेपी
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी बगैर किसी सीएम चेहरे के उतरी थी फिर भी 70 विधानसभा सीटों में 48 सीटों पर जीत हासिल की बीजेपी अब दिल्ली में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाने जा रहीं है

क्या प्रवेश वर्मा है सीएम रेस में सबसे आगे ?
वैसे मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रेस में कई सारे है मगर नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्ण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा इस रेस में सबसे आगे माने जाते हैं आपकी बता दूँ प्रवेश वर्मा जीत अपने नाम करने के साथ ही गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी | केजरीवाल जैसे बड़े नेता को शिकस्त देने के बाद जनता द्वारा भी प्रवेश वर्मा को सीएम बनने की सबसे ज्यादा कयास लगाई जा रहीं है |

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *