Darbhanga Metro station: शुरू होगा मेट्रो प्रोजेक्ट, 12 स्टेशन और अंडरग्राउंड रूट का खाका तैयार

दरभंगा मेट्रो (Darbhanga Metro) निर्माण का काम अब शुरू होने वाली है DM राजीव रौशन के साथ BSRDC के अधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें वैसे इलाके जहां भीड़ भाड़ ज्यादा है वैसे इलाके में मेट्रो निर्माण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई थी आपको बता

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Sunday, June 29, 2025

Darbhanga Metro

दरभंगा मेट्रो (Darbhanga Metro) निर्माण का काम अब शुरू होने वाली है DM राजीव रौशन के साथ BSRDC के अधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें वैसे इलाके जहां भीड़ भाड़ ज्यादा है वैसे इलाके में मेट्रो निर्माण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई थी आपको बता दूँ की इस बैठक के दौरान अधिकारियों ने यह तय किया कि दरभंगा की ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से लेकर लहेरियासराय तक जमीन के अंदर (अंडरग्राउंड) मेट्रो लाइन का काम किया जाएगा. DM राजीव रौशन ने राइट्स के अधिकारियों को ये सलाह दिया था कुल 12.70 किलोमीटर की मेट्रो लाइन का काम पहले चरण में पुरा किया जायेगा जिसमें 12 मेट्रो स्टेशन बनाये जाएंगे.

Darbhanga Metro

Darbhanga metro station यहां बनेगी

आपको बता दें दरभंगा मेट्रो के पहले कॉरिडोर में कुल 12 मेट्रो स्टेशन बनाये जाएंगे . जिसमें दिल्ली मोड़, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, एयरपोर्ट, रेल्वे स्टेशन, दोनार चौक, रानीपुर, जिला कोर्ट, लहेरियासराय , राम नगर आईटीआई, डीएमसीएच , पंडासराय , खासासराय होगा. दूसरे चरण के मेट्रो निर्माण कार्य में कुल 8 मेट्रो स्टेशन का काम पूरा किया जाएगा.

यहां पर बनेगा अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन

दरभंगा में बनने वाली मेट्रो लाइन को लेकर DM राजीव रौशन ने बताया की BSRDC के अधिकारियों के साथ बैठक मे दरभंगा मेट्रो निर्माण पर चर्चा हुई जिसमें हमने उनसे आग्रह किया कि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से लेकर लहेरियासराय तक मेट्रो का कार्य अंडरग्राउंड किया जाए. क्योंकि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से लेकर लहेरियासराय तक के इलाकों में काफी भीड़ भाड़ होती हैं .बाकी की इलाकों पर मेट्रो लाइन और स्टेशन जमीन के उपर रखा जाएगा