Coolie OTT Release Date: Rajinikanth की ब्लॉकबस्टर अब Prime Video पर

सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म (Coolie OTT Release Date) ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और अब यह फिल्म ओटीटी पर आने जा रही है । निर्देशक लोकनाथ कनगराज की इस तमिल एक्शन-ड्रामा ने 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Thursday, September 11, 2025

Coolie OTT Release Date

सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म (Coolie OTT Release Date) ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और अब यह फिल्म ओटीटी पर आने जा रही है । निर्देशक लोकनाथ कनगराज की इस तमिल एक्शन-ड्रामा ने 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और रिलीज़ के पहले ही हफ्ते से रिकॉर्ड तोड़ कमाई की । दर्शकों का जोश और रजनीकांत की स्टार पावर इतनी जबरदस्त रही कि फिल्म ने कुछ ही दिनों में 500 रुपये करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया ।

फिल्म की कहानी

अब वे दर्शक जिन्होंने इसे थिएटर में मिस कर दिया था , उनके लिए खुशखबरी है कि फिल्म की डिजिटल रिलीज़ की आधिकारिक तारीख का ऐलान कर दिया गया है । “कूली” की कहानी एक ऐसे शख्स देव के इर्द-गिर्द घूमती है , जो पहले एक साधारण कूली था लेकिन हालात उसे अपराधियों से टकराने पर मजबूर कर देते हैं । अपने दोस्त की हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करते हुए वह एक बड़े आपराधिक सिंडिकेट से भिड़ जाता है , जिसकी जड़ें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैली होती हैं ।

रजनीकांत का करिश्माई अंदाज़

Coolie OTT Release Date, फिल्म में रजनीकांत का यह नया अवतार एक बार फिर उनके चाहने वालों को रोमांचित कर गया । खासकर एक्शन दृश्यों और संवादों में उनकी वही करिश्माई मौजूदगी नजर आई , जिसकी वजह से उन्हें सिनेमा का “थलाइवा” कहा जाता है । निर्देशक लोकनाथ कनगराज ने इस फिल्म के जरिए रजनीकांत की लोकप्रियता और अपनी विशिष्ट कहानी कहने की शैली को बेहतरीन तरीके से जोड़ा है ।

तकनीकी टीम और संगीत

फिल्म में रोमांच , ड्रामा और एक्शन का भरपूर मसाला है । यही वजह रही कि दर्शकों और फैंस ने इसे हाथों-हाथ लिया । फिल्म की सिनेमैटोग्राफी गिरीश गांधीधरन ने संभाली है , जबकि एडिटिंग फिलोमिन राज ने की है । संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म को जोशीले गानों और बैकग्राउंड स्कोर से और भी ऊंचाई पर पहुंचाया ।

Coolie OTT Release Date

कास्टिंग और स्टार पावर

कास्टिंग की बात करें तो “कूली” में रजनीकांत के साथ नागार्जुन , श्रुति हासन , सौबिन शाहिर और उपेंद्र जैसे सितारे नजर आए । इसके अलावा पूजा हेगड़े और एक स्पेशल कैमियो में आमिर खान की मौजूदगी ने दर्शकों को और भी आकर्षित किया । इस मल्टीस्टारर फिल्म ने केवल तमिल दर्शकों को ही नहीं , बल्कि पूरे भारत और विदेशों में बसे भारतीय दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया ।

ओटीटी रिलीज़ डेट और प्लेटफॉर्म

अब बात करें ओटीटी रिलीज़ की तो “कूली” (Coolie OTT Release Date) को लेकर फैंस लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे । आखिरकार इसका इंतजार खत्म हुआ और निर्माताओं ने घोषणा की है कि यह फिल्म 11 सितंबर 2025 को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी । शुरुआत में यह फिल्म तमिल , तेलुगू , मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध कराई जाएगी ।

हिंदी वर्जन  में Coolie OTT Release Date

यानी दक्षिण भारत के दर्शक अपनी मातृभाषा में इसे आसानी से देख सकेंगे । हालांकि हिंदी दर्शकों के लिए थोड़ी प्रतीक्षा बाकी है । रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का हिंदी डब वर्जन लगभग आठ हफ्ते बाद यानी 9 अक्टूबर 2025 को Amazon Prime Video पर उपलब्ध कराया जाएगा । यह रणनीति इसलिए अपनाई जा रही है ताकि फिल्म की रीजनल भाषाओं में लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए धीरे-धीरे इसे और व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचाया जा सके ।

समीक्षकों की प्रतिक्रिया

फिल्म के थिएटर रिलीज़ के बाद समीक्षकों ने इसे लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दी थी । जहां कुछ ने इसकी कहानी को पूर्वानुमानित बताया , वहीं ज्यादातर समीक्षकों ने रजनीकांत के अभिनय , स्क्रीन प्रेज़ेंस और फिल्म की तकनीकी क्वालिटी की जमकर तारीफ की । खासकर एक्शन सीक्वेंसेज़ और संगीत को दर्शकों ने खूब सराहा । यही कारण रहा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी हिट साबित हुई ।
Coolie OTT Release Date

ओटीटी पर दोबारा मौका

ओटीटी पर रिलीज़ होने के (Coolie OTT Release Date) बाद “कूली” उन दर्शकों तक भी पहुंचेगी जिन्होंने इसे बड़े पर्दे पर देखने का मौका नहीं पाया । साथ ही , यह फिल्म उन फैंस के लिए भी दोबारा देखने का अवसर होगी जिन्होंने थिएटर में इसे पहले ही देख लिया है लेकिन अब अपने घर की सुविधा से इसे एंजॉय करना चाहते हैं ।

थलाइवा का जादू

कुल मिलाकर , “कूली” (Coolie OTT Release Date) की ओटीटी रिलीज़ से एक बार फिर यह साबित हो रहा है कि रजनीकांत का जादू केवल बड़े पर्दे तक सीमित नहीं है । चाहे थिएटर हो या डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म , उनकी फिल्मों का आकर्षण हर जगह बरकरार रहता है । अगर आप एक्शन और ड्रामा के दीवाने हैं तो यह फिल्म बिल्कुल भी मिस करने लायक नहीं है । बस कुछ ही दिनों में यह आपके स्क्रीन पर होगी और आप थलाइवा के धमाकेदार अंदाज़ का लुत्फ़ उठा पाएंगे ।

ये भी पढ़ें