Mahindra Bolero Next Generation: वैसे तो Mahindra Company की कार एक से बढ़कर एक होती है, Mahindra Company अपने कार को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं,चाहे महिंद्रा थार हो या फिर Bolero जैसी लक्जरी कार हो | महिंद्रा कंपनी कस्टमर के सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखता है अगस्त 2025 में महिंद्रा कंपनी अपने Bolero Next Generation कार मार्केट में लाने वाली हैं | तो आइए देखते हैं कैसी होगी BOLERO NEXT GENERATION की कार
किया किया नए फीचर्स मिलेंगे BOLERO NEXT-GENERATION में
बात करें Bolero NEXT-GENERATION की फीचर्स की तो इसके अन्दर अपडेटेड 1.5 लीटर टर्बो चार्ज डीजल इंजन देखने को मिलेगा जो कि पहले से कहीं ज्यादा और टॉर्क आउटपुट देगा
ये रहीं Bolero NEXT-GENERATION की कुछ खास बातें
• Bolero NEXT-GENERATION कार को न्यू फ्लेक्सीबल आर्किटेक्चर पर बनाया गया है
•इस कार के अंदर पेट्रोल के साथ EV पावर भी रखा गया है
• कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियर बॉक्स देखने को मिलेगा
• कार के अंदर sunroof भी रखा गया है |
• कार आगे की लाइट राउन्ड शेप में देखने को मिलेगा
• कार की इंटीरियर फीचर्स में काफी बदलाव किया गया है, इंटीरियर फीचर में बिलकुल नया डैशबोर्ड के साथ बड़े सेल्स की इंफोटेंमेंट देखने को मिलेगा
•कार में Android Auto के साथ-साथ Apple कार्ड प्ले भी वर्क करेगा
Climate control के अलावा Level one adas भी इसके अंदर देखने को मिलेगा
कितनी है Bolero NEXT GENERATION की मार्केट क़ीमत
Mahindra Company की ज्यादातर कारें मिडल क्लास फॅमिली को ध्यान में रखकर ही बनाई जाती है | चूँकि अभी यह कार मार्केट में आई नहीं है इसलिए confirm प्राइस बताया नहीं गया हैं लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 से 15 लाख के बीच इसकी कीमत रखी जायेगी ताकि हर मिडल क्लास फॅमिली इसे अफोर्ड कर सकें |