BLO पारिश्रमिक वृद्धि: निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, ERO और AERO को भी मिलेगा मानदेय

नई दिल्ली। भारत में मतदाता सूची सुधार को सशक्त बनाने और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने बूथ लेवल अधिकारी (BLO), BLO पर्यवेक्षक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) के पारिश्रमिक

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Saturday, August 2, 2025

नई दिल्ली। भारत में मतदाता सूची सुधार को सशक्त बनाने और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने बूथ लेवल अधिकारी (BLO), BLO पर्यवेक्षक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) के पारिश्रमिक में वृद्धि का निर्णय लिया है। यह संशोधन 2015 के बाद पहली बार किया गया है।

BLO को मिलेगा दोगुना वेतन

BLO पारिश्रमिक वृद्धि, नवीनतम आदेश के अनुसार, अब BLO पारिश्रमिक ₹6000 से बढ़ाकर ₹12000 कर दिया गया है। इसके अलावा, मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान BLO को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि ₹1000 से बढ़ाकर ₹2000 कर दी गई है। यह फैसला BLO सैलरी हाइक इंडिया की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

BLO पर्यवेक्षक, AERO और ERO को मिला सम्मान

BLO पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक को ₹12000 से बढ़ाकर ₹18000 कर दिया गया है। साथ ही, पहली बार ERO और AERO को मानदेय प्रदान किया गया है। अब AERO को ₹25000 और ERO को ₹30000 दिए जाएंगे, जबकि इससे पहले इन पदों के लिए कोई पारिश्रमिक निर्धारित नहीं था।

BLO पारिश्रमिक वृद्धि
Photo- NDTV.in

बिहार में शुरू होगा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)

BLO पारिश्रमिक वृद्धि पर निर्वाचन आयोग ने यह भी बताया कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision – SIR) की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के तहत कार्यरत BLOs को ₹6000 की अतिरिक्त विशेष प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। यह निर्णय बिहार में BLO प्रोत्साहन को लेकर भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

आयोग की चुनाव कर्मियों के प्रति प्रतिबद्धता

BLO पारिश्रमिक वृद्धि का यह फैसला निर्वाचन आयोग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह चुनाव कर्मियों को उचित मुआवज़ा देने, मतदाता सूची की शुद्धता बनाए रखने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
अगर आप चाहें तो मैं इसी टॉपिक पर एक SEO-टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन और वेब स्टोरी स्लाइड भी तैयार कर सकता हूं।

ये भा पढ़ें