बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला: अब Bihar Pariksha Fees केवल ₹100, मेन्स परीक्षा होगी फ्री

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में युवाओं को राहत देने वाला बड़ा निर्णय लिया गया। अब राज्य में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की Bihar Pariksha Fees केवल 100 रुपये होगी। खास बात यह है कि प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Tuesday, August 19, 2025

Bihar Pariksha Fees

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में युवाओं को राहत देने वाला बड़ा निर्णय लिया गया। अब राज्य में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की Bihar Pariksha Fees केवल 100 रुपये होगी। खास बात यह है कि प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य (Mains) परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

लाखों छात्रों को फायदा

इस निर्णय से राज्यभर के लाखों छात्रों को फायदा मिलेगा। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि अब किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अधिक शुल्क नहीं देना होगा।

किन परीक्षाओं पर लागू होगी नई Bihar Pariksha Fees?

यह नियम राज्य सरकार के अधीन सभी प्रमुख प्रतियोगिता परीक्षाओं पर लागू होगा
1. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
2. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)
3. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC)
4. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग
5. केंद्रीय सिपाही चयन परिषद (CSBC)

Bihar Pariksha Fees

पर्यटन और विकास से जुड़े फैसले

कैबिनेट बैठक में बिहार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी कई कदम उठाए गए।
1. राजगीर में PPP मोड के तहत दो फाइव-स्टार होटल बनाए जाएंगे।
2. वैशाली में एक फाइव-स्टार रिजॉर्ट की स्थापना होगी।
सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी, जबकि निर्माण का कार्य निजी कंपनियां करेंगी।

शिक्षा क्षेत्र को भी राहत

1. शिक्षकों की पुरस्कार राशि 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दी गई।
2. राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के तहत 20 बाजार प्रांगणों में 6 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी गई।
3. बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग नियमावली 2025 को कैबिनेट से मंजूरी मिली।

यह कदम विधानसभा चुनाव से पहले उठाया गया है और माना जा रहा है कि इससे छात्रों और नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें