बिहार के जमुई के झाझा रेलवे स्टेशन पर जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव होगा | जमुई के सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा जिसमें ट्रेन की ठहराव की मांग की है केंद्रीय रेल मंत्री ने 22499/22500 देवघर वाराणसी वंदे भारत की ठहराव का संकेत दे दिया है | जिससे झाझा में रहने वाले आम नागरिकों के बीच खुशी की लहर दौर गयी है
हालांकि अभी वंदे भारत के रुकने के लिए रेलवे बोर्ड के निदेशालय से सारी रिपोर्ट मांगी गयी है सारी रिपोर्ट मिलने के बाद ही ठहराव की पूरी जानकारी दी जाएगी

अरुण भारती ने रेल मंत्री को लोगों की सुविधा से कराया अवगत
संसद अरुण भारती ने केंद्रीय रेल मंत्री को वंदे भारती एक्सप्रेस से होने वाली लाभ और सुविधा से अवगत कराया उन्होंने कहा अगर वंदे भारत की ठहराव झाझा में होती है तो यहां के आम लोग बाबा टु बाबा का दर्शन कर पाएंगे | झाझा की कुल आबादी लगभग तीन लाख के करीब है उसके साथ ही नगर परिषद का दर्जा भी प्राप्त है हज़ारों की संख्या में लोग बाहर से यहां पहुँचते हैं |
अंग्रेज जमाने से है रेलवे स्टेशन
वैसे तो झाझा रेलवे-स्टेशन अंग्रेज जमाने से ही रेलवे के मानचित्र पर स्थित है वंदे भारत के ठहराव होने से भारतीय रेलवे का रेवन्यू में काफी इजाफा होगी और देवघर वाराणसी वंदे भारत के ठहराव झाझा में होने की वजह से झाझा की आम लोगों की जिंदगी में अच्छी बदलाव आएगी और लोगों को इसका लाभ होगा |
दिल्ली के हार पर कुमार विश्वास ने केजरीवाल की उड़ाया मजाक, भड़े मंच पर दुर्योधन से किया तुलना