Bihar News : बिहार वालों को मिला बड़ा तोहफा, बिहार के इस स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत

बिहार के जमुई के झाझा रेलवे स्टेशन पर जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव होगा | जमुई के सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा जिसमें ट्रेन की ठहराव की मांग की है केंद्रीय रेल मंत्री ने 22499/22500 देवघर वाराणसी वंदे भारत की ठहराव का संकेत दे दिया है | जिससे झाझा में रहने वाले आम नागरिकों के बीच खुशी की लहर दौर गयी है
हालांकि अभी वंदे भारत के रुकने के लिए रेलवे बोर्ड के निदेशालय से सारी रिपोर्ट मांगी गयी है सारी रिपोर्ट मिलने के बाद ही ठहराव की पूरी जानकारी दी जाएगी

Photo Credit The Indian Express

अरुण भारती ने रेल मंत्री को लोगों की सुविधा से कराया अवगत
संसद अरुण भारती ने केंद्रीय रेल मंत्री को वंदे भारती एक्सप्रेस से होने वाली लाभ और सुविधा से अवगत कराया उन्होंने कहा अगर वंदे भारत की ठहराव झाझा में होती है तो यहां के आम लोग बाबा टु बाबा का दर्शन कर पाएंगे | झाझा की कुल आबादी लगभग तीन लाख के करीब है उसके साथ ही नगर परिषद का दर्जा भी प्राप्त है हज़ारों की संख्या में लोग बाहर से यहां पहुँचते हैं |

अंग्रेज जमाने से है रेलवे स्टेशन
वैसे तो झाझा रेलवे-स्टेशन अंग्रेज जमाने से ही रेलवे के मानचित्र पर स्थित है वंदे भारत के ठहराव होने से भारतीय रेलवे का रेवन्यू में काफी इजाफा होगी और देवघर वाराणसी वंदे भारत के ठहराव झाझा में होने की वजह से झाझा की आम लोगों की जिंदगी में अच्छी बदलाव आएगी और लोगों को इसका लाभ होगा |

 

 

BIHAR NEWS : नवादा को मिला सीएम नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा , मेडिकल कॉलेज के साथ दिया 211 करोड़ का बड़ा सौगात

दिल्ली के हार पर कुमार विश्वास ने केजरीवाल की उड़ाया मजाक, भड़े मंच पर दुर्योधन से किया तुलना

आमिर खान के बेटे की फिल्म लवयापा को दे रहे हिमेश की बैडएस रविकुमार, फिल्म की दूसरे दिन की कमाई जान हैरान हो जाएंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *