BY. Ravin Jha
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते शुक्रवार को 6199 ग्रामीण कार्य योजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें लगने वाली 8837.77 करोड़ की बड़ी धनराशि भी दिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के तमाम अधिकारियों को भी सड़को की अच्छी तरह रख रखाव करने का आदेश दिया
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के होगी बेहतर
शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा की ये बहुत खुशी की बात है की अब ग्रामीण क्षेत्रों सड़के और पुलो का कार्य उद्घाटन किया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आने जाने में आसानी होगी नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के सभी अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है जिन सड़को और पुलो का काम शुरू किया गया है उन सभी का काम बेहतर तरीके से समय पर पूरा किया जाएगा
किन किन योजनाओं का हुआ है उद्घाटन
● राज्य योजना : इस योजना के अंतर्गत 139 करोड़ रुपये की लागत से 36 पुल जिसकी लंबाई 1614 मीटर और 5 सड़के जिसकी लंबाई करीब 6 किलोमिटर होगी
● मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना : इस योजना के अंतर्गत 33 सडकों को दुबारा निर्माण और सड़को का चौड़ीकरण किया जाएगा इसकी लागत 92 करोड़ रुपया है
● मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना : इस योजना के अंतर्गत पुल जिसकी लंबाई 435 मीटर और 763 पथ जिसकी लंबाई 947 किलोमीटर होगी जिसका निर्माण किया जाएगा इस योजना में कुल 983 करोड़ रुपये की लागत आई है
● मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम : 972 सड़को की मरम्मत जिसकी लंबाई 1904 किलोमीटर है 1113 करोड़ इस योजना को दिया गया है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों को यह एक बड़ी सौगात दी है इन सारे योजनाओं का कार्य जल्द ही शुरू कर दी जाएगी
Leave a Reply