BIHAR NEWS : नवादा को मिला सीएम नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा , मेडिकल कॉलेज के साथ दिया 211 करोड़ का बड़ा सौगात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 फरवरी ( सोमवार) को प्रगति यात्रा के दौरान नवादा पहुँचे जहां नीतीश कुमार ने नवादा जिले में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण की घोषणा की है | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा जिले के विकास को लेकर 211 करोड़ की लागत से 202 योजनाओं का भी उद्घाटन किया|

Photo credit Prabhat khabar

सीएम ने स्वयं सहायता समूह की संख्या पर क्या बोले
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मुझे वर्ष 2005 में बिहार के लिए काम करने का मौका मिला तो मैंने देखा कि यहां पर स्वयं सहायता समूह की संख्या बहुत कम है फिर हमलोगों ने विश्व बैंक से कर्ज लिया और स्वयं सहायता समूह की संख्या में वृद्धि करनी शुरू की और फिर स्वयं सहायता समूह का नाम बदलकर जीविका दिया
और फिर इससे प्रेरित होकर तत्कालीन केंद्र सरकार ने इसका नाम आजीविका रखा | जीविका से जुड़ी सभी महिलाओं को हमने जीविका दीदी नाम दिया | देखा जाए तो अब शहरी क्षेत्रों में भी इस समूह का विस्तार किया जा रहा , इस समूह से जुड़ कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं हैं जिससे बिहार की महिलाओं की आर्थिक स्थिति काफी बेहतर हो पाई है मुख्यमंत्री ने महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद महिलाओं के पहनावा, उनकी बातचीत काफी अच्छी हो गयी है वे लोगों से अब बेहिचक किसी भी चीज पर बात कर पाती है सभी जीविका दीदी को अच्छी तरह काम करने के लिए मुख्यमंत्री ने बधाई भी दी

स्वयं सहायता समूह को मिला कितना पैसा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13112 स्वयं सहायता समूह को कुल 170 करोड़ और 6340 स्वयं सहायता समूह को 15 करोड़ 25 लाख का सांकेतिक चेक भी प्रदान किए

211 करोड़ की 202 योजनाओं का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने गोविंदपूर में स्थित सकरी नदी के उपर बनने वाली पुल का स्थलीय निरीक्षण भी किए | मुख्यमंत्री का कार्यक्रम करीगांव में हुई मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थान से 211 करोड़ की लागत से बनने वाली कुल 202 योजनाओं का रिमोट के द्वारा उद्घाटन किया

आमिर खान के बेटे की फिल्म लवयापा को दे रहे हिमेश की बैडएस रविकुमार, फिल्म की दूसरे दिन की कमाई जान हैरान हो जाएंगे आप

दिल्ली के हार पर कुमार विश्वास ने केजरीवाल की उड़ाया मजाक, भड़े मंच पर दुर्योधन से किया तुलना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *