Bihar Latest News: पटना जंक्शन से छह माह का बच्चा लापता, ट्रेन में सफर कर रहे युवक पर आरोप

पटना। Bihar Latest News में राजधानी पटना से एक बड़ा मामला सामने आया है। पटना जंक्शन पर औरंगाबाद की महिला का छह माह का बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। बच्चे को लेकर युवक फरार हो गया, जो ट्रेन में महिला के साथ यात्रा कर रहा

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Tuesday, August 26, 2025

Bihar Latest News

पटना। Bihar Latest News में राजधानी पटना से एक बड़ा मामला सामने आया है। पटना जंक्शन पर औरंगाबाद की महिला का छह माह का बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। बच्चे को लेकर युवक फरार हो गया, जो ट्रेन में महिला के साथ यात्रा कर रहा था। घटना के बाद जीआरपी पटना ने केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू कर दी है।

ट्रेन से पटना पहुंची थी महिला

जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद की रहने वाली रेणु कुमारी 22 अगस्त को कोटा-पटना एक्सप्रेस से अपने छह माह के बेटे आर्यन उर्फ देवांश के साथ पटना पहुंचीं। सफर के दौरान उनके बगल में बैठे एक 20-25 वर्षीय युवक ने महिला से नजदीकी बढ़ाई और बार-बार बच्चे को गोद में लेकर खेलने लगा।

Bihar Latest News, वाशरूम गई तो बच्चा लेकर फरार

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 10 पर पहुंचने के बाद महिला वाशरूम जाने लगीं। तभी युवक ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि बच्चा उसके पास छोड़ दें। महिला जैसे ही वेटिंग हॉल के वाशरूम में गईं, आरोपी मौके का फायदा उठाकर शिशु को लेकर फरार हो गया। लौटकर आने पर महिला ने बच्चे को न पाकर शोर मचाया और तुरंत जीआरपी को सूचना दी।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही जीआरपी पटना हरकत में आई और मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस घटना के पीछे बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का हाथ हो सकता है। पुलिस की टीमें आरोपी और लापता बच्चे की तलाश में जुट गई हैं।

ये भी पढ़ें

RESOURCE BY. JAGRAN