Bihar Election 2025: 17 अगस्त से महागठबंधन की ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव करेंगे नेतृत्व

Bihar Election 2025: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष के दबाव में वोटर लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस और राजद ने

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Saturday, August 16, 2025

Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सत्ता पक्ष के दबाव में वोटर लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस और राजद ने संयुक्त रूप से “वोट अधिकार यात्रा” निकालने का ऐलान किया है। यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू होगी और इसका नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी यादव करेंगे।

तेजस्वी ने जारी किया कैंपेन सॉन्ग

यात्रा को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च किया है। गीत में संदेश दिया गया है – “किसी का अधिकार छूटे नहीं, किसी का वोट कटे नहीं।” उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल होने की अपील की। महागठबंधन का कहना है कि यह अभियान लोकतंत्र को बचाने और “तानाशाही प्रवृत्तियों” के खिलाफ आवाज उठाने का माध्यम होगा।

Bihar Election 2025

यात्रा का कार्यक्रम और रूट

महागठबंधन की यह यात्रा 23 जिलों से होकर गुजरेगी और बीच में तीन दिन का ब्रेक भी रहेगा।
कार्यक्रम इस प्रकार है–
• 17 अगस्त: सासाराम (रोहतास) से शुरुआत
• 18 अगस्त: औरंगाबाद
• 19 अगस्त: गया, नालंदा
• 21 अगस्त: शेखपुरा, लखीसराय
• 22 अगस्त: मुंगेर, भागलपुर
• 23 अगस्त: कटिहार
• 24 अगस्त: पूर्णिया, अररिया
• 26 अगस्त: सुपौल, मधुबनी
• 27 अगस्त: दरभंगा, मुजफ्फरपुर
• 28 अगस्त: सीतामढ़ी, मोतिहारी
• 29 अगस्त: बेतिया, गोपालगंज, सिवान
• 30 अगस्त: छपरा, आरा
• 1 सितंबर: पटना (गांधी मैदान) में समापन

Bihar Election 2025, विपक्ष का दावा

Bihar Election 2025 से पहले  विपक्ष का कहना है कि इस यात्रा के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और चुनाव आयोग की कथित गड़बड़ियों को जनता के सामने रखा जाएगा। इस वोट अधिकार यात्रा की पूरी रूपरेखा दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक में तय की गई थी।

ये भी पढ़ें