Avika Gaur and Milind Chandwani की शादी तय, ‘पति पत्नी और पंगा’ में होगा खास वेडिंग सेलिब्रेशन

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी (Avika Gaur and Milind Chandwani) बंधेंगे शादी के बंधन में, ‘पति पत्नी और पंगा’ में होगा खास आयोजन, तारीख का हुआ खुलासा पति पत्नी और पंगा’ में होगी रियल वेडिंग टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री अविका गौर और समाजसेवी मिलिंद चंदवानी जल्द

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Monday, September 22, 2025

Avika Gaur and Milind Chandwani

अविका गौर और मिलिंद चंदवानी (Avika Gaur and Milind Chandwani) बंधेंगे शादी के बंधन में, ‘पति पत्नी और पंगा’ में होगा खास आयोजन, तारीख का हुआ खुलासा

पति पत्नी और पंगा’ में होगी रियल वेडिंग

टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री अविका गौर और समाजसेवी मिलिंद चंदवानी जल्द ही अपने रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं। अविका ने खुद पुष्टि की है की वे और मिलिंद शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के दौरान विवाह के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। इस खास मौके को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
Avika Gaur and Milind Chandwani

Avika Gaur and Milind Chandwani शादी की तारीख हुई तय

हाल ही में यह भी सामने आया है की उनकी शादी की तारीख पक्की हो चुकी है, जिससे यह साफ हो गया है की यह कोई अफवाह नहीं बल्कि एक सच्ची और खुशियों से भरी खबर है। यह शादी शो के एक महत्वपूर्ण एपिसोड में दिखाई जाएगी, जो दर्शकों के लिए बेहद खास और इमोशनल पल होगा।
Avika Gaur and Milind Chandwani

शो के अन्य कलाकार

‘पति पत्नी और पंगा’ के अन्य कलाकारों की बात करें तो हाल ही में एक रिपोर्ट में उनके शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भी साझा की गई, जिसमें हिना खान-रॉकी जायसवाल से लेकर रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला जैसे सितारों के शैक्षणिक रिकॉर्ड का खुलासा किया गया है। शो के कंटेंट और रियल-लाइफ कनेक्शन के चलते दर्शक इससे काफी जुड़ाव महसूस कर रहे हैं।
Avika Gaur and Milind Chandwani

सोशल मीडिया पर छाई जोड़ी

अविका और मिलिंद (Avika Gaur and Milind Chandwani) की जोड़ी पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती है, और अब उनकी शादी की खबर से उनके फैंस को दोगुनी खुशी मिल रही है। दोनों की यह नई शुरुआत न केवल उनकी निजी जिंदगी में खुशियां लेकर आएगी, और दर्शकों के लिए भी यह एक यादगार पल होगा।

ये भी पढ़ें