Ashnoor Kaur Exclusive: बिग बॉस 19 में एंट्री से पहले बोलीं- “मेरे स्वभाव में गाली-गलौज नहीं”

टीवी और बॉलीवुड की लोकप्रिय अदाकारा Ashnoor Kaur (अशनूर कौर) इस बार दर्शकों को रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आने वाली हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता ’ और ‘पटियाला बेब्स’ जैसे बड़े शोज से Ashnoor Kaur अपनी पहचान बनायी और घर -घर में पहचानी गयी,

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Monday, August 25, 2025

Ashnoor Kaur

टीवी और बॉलीवुड की लोकप्रिय अदाकारा Ashnoor Kaur (अशनूर कौर) इस बार दर्शकों को रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आने वाली हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता ’ और ‘पटियाला बेब्स’ जैसे बड़े शोज से Ashnoor Kaur अपनी पहचान बनायी और घर -घर में पहचानी गयी, ‘संजू’ और ‘मनमर्जियां’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। बिग बॉस हाउस में प्रवेश करने से पहले उन्होंने अपने विचार साझा किए और साफ किया कि वह शो में अपनी असली पर्सनैलिटी ही दिखाएंगी।

विवाद नहीं, पर्सनैलिटी है अहम – Ashnoor Kaur

Ashnoor Kaur का मानना है कि बिग बॉस सिर्फ विवादों का मंच नहीं है। उन्होंने कहा –
“यह शो असल में इंसान की पर्सनैलिटी दिखाने का प्लेटफॉर्म है। लड़ाई-झगड़े तो लोग खुद पैदा करते हैं। अगर आप समझदारी से खेलें तो बिना किसी विवाद के भी आगे बढ़ सकते हैं।”

शो में नहीं करेंगी अभद्र भाषा का इस्तेमाल

अपनी मर्यादाओं को लेकर Ashnoor Kaur ने साफ कहा –
“मैंने अपने माता-पिता से जो मूल्य सीखे हैं, उनसे कभी समझौता नहीं करूंगी। गाली देना या अपशब्दों का इस्तेमाल करना मेरी आदत नहीं है और मैं बिग बॉस में भी यह लाइन पार नहीं करूंगी।”

Ashnoor Kaur

राजनीति की थीम पर राय

बिग बॉस 19 की इस बार की थीम राजनीति है। इस पर Ashnoor Kaur ने कहा –
“मेरी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन अगर बदलाव लाने का अवसर मिले तो मैं चाहूंगी कि सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ वास्तव में उन गरीब और जरूरतमंदों तक पहुंचे, जिनके लिए वे बनाई गई हैं।”

लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत

Ashnoor Kaur ने देश की डेमोक्रेसी पर भी अपनी राय रखी हैं बोलीं –
“हमारे देश की सबसे खास बात यह है कि यहां हर किसी को अपनी राय रखने और जीने की स्वतंत्रता है। लेकिन आजादी की भी सीमाएं होनी चाहिए ताकि इसका गलत इस्तेमाल करके किसी को चोट न पहुंचाई जाए।”

रिश्तों से ज्यादा फोकस गेम पर

जब Ashnoor Kaur से पूछा गया कि क्या वह बिग बॉस हाउस में रिलेशनशिप बनाने के लिए तैयार हैं, जिसपर Ashnoor Kaur ने साफ बताया की –
“मैं सिर्फ दोस्त बनाने और गेम खेलने आई हूं। मेरी नज़र ट्रॉफी पर है, रिलेशनशिप मेरी प्राथमिकता नहीं है।”

ये भी पढ़ें