टेक्नोलॉजी दिग्गज एप्पल (Apple) ने अपने वार्षिक इवेंट Apple Event 2025 में कई प्रोडक्ट्स पेश किए। इस दौरान कंपनी ने iPhone 17 सीरीज़, Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3, Watch SE 3 के साथ-साथ अपने नए AirPods Pro 3 भी लॉन्च किए हैं। यह एयरपॉड्स (Apple AirPods Pro 3) पूरी तरह से नए फीचर्स और अपग्रेडेड बैटरी लाइफ के साथ आए हैं।
नया डिज़ाइन और रिसाइकल्ड मटीरियल
एप्पल ने इस बार AirPods Pro 3 के डिज़ाइन को और मॉडर्न लुक दिया है। खास बात यह है कि इसके निर्माण में लगभग 65% रिसाइकल्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह पर्यावरण के लिए भी बेहतर विकल्प साबित होता है।
बेहतरीन फिट और ऑडियो एक्सपीरियंस
इन एयरपॉड्स (Apple AirPods Pro 3) में कंपनी ने नए फोम-बेस्ड ईयरटिप्स दिए हैं, जो कानों में आसानी से फिट हो जाते हैं। इसके साथ ही इसमें यूज़र्स को पहले से ज्यादा Active Noise Cancellation (ANC) और बेहतर साउंड क्वालिटी मिलती है। अलग-अलग कानों के लिए इसमें 5 साइज के ईयरटिप्स उपलब्ध कराए गए हैं, जिन्हें आसानी से बदला जा सकता है।
एडवांस फीचर्स
अब AirPods Pro 3 को केवल ऑडियो तक सीमित नहीं रखा गया है, बल्कि इसमें काफी सारी स्मार्ट और हेल्थ से जुड़े नए फीचर्स भी जोड़ा किए गया हैं
इसमें हार्ट रेट सेंसर मौजूद है, जो वर्कआउट के दौरान हार्टबीट ट्रैक करता है।
यह सीधे iOS Workout सिस्टम से जुड़कर फिटनेस डेटा रिकॉर्ड करता है।
इसमें लाइव ट्रांसलेशन फीचर दिया गया है, जिससे आप किसी भी भाषा को तुरंत समझ सकते हैं और बातचीत कर सकते हैं।
इसके साथ ही ये Hearing Test के अलावा Hearing Protection जैसी कई उपयोगी सुविधाएं को अच्छी तरह भी सपोर्ट करता है।
बैटरी और ड्यूरेबिलिटी
बैटरी परफॉर्मेंस के मामले में भी AirPods Pro 3 पिछले वर्ज़न से कहीं बेहतर है।
एक बार चार्ज करने पर ये 8 घंटे तक चल सकते हैं।
Transparency मोड और Hearing Aid फीचर मिलाकर यह करीब 10 घंटे तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
इन्हें IP57 सर्टिफिकेशन मिला है, यानी ये धूल और पानी से सुरक्षित हैं।
Apple AirPods Pro 3 भारत में कीमत
भारतीय मार्केट में AirPods Pro 3 की कीमत ₹25,900 रखी गई है।