लखनऊ/संभल: उत्तर प्रदेश के चर्चित पुलिस अधिकारी Anuj Chaudhary को एडिशनल एसपी (ASP) के पद पर प्रमोशन मिल गया है। शुक्रवार देर रात प्रशासन ने इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया। (अनुज चौधरी सोशल मीडिया I’d) 2 अगस्त को हुई DPC Meeting में उनका नाम स्वीकृत किया गया था।
Anuj Chaudhary खेल कोटे से पहले बने एडिशनल एसपी
Anuj Chaudhary Promotion की खास बात यह है कि वह Sports Quota से पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे और अब इस कोटे से एडिशनल एसपी बनने वाले पहले अफसर बन गए हैं।
12 साल की सेवा पूरी करने वाले इकलौते अफसर
नियमों के अनुसार, CO to ASP Promotion के लिए 12 साल की सेवा जरूरी होती है, जिसे 2012 बैच में केवल अनुज चौधरी ने पूरा किया है। इसी कारण वह इस बैच के Only Eligible Officer बने।
सुर्खियों में रहे अनुज चौधरी
Anuj Chaudhary Sambhal Violence और विवादित बयानों के कारण पहले भी चर्चा में रह चुके हैं। खेल जगत में उनका बड़ा योगदान रहा है, उन्होंने Kushti (Wrestling) में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है।
सीनियरिटी और उपलब्धियों के आधार पर प्रमोशन
सीनियरिटी और उपलब्धियों के आधार पर Anuj Chaudhary को यह प्रमोशन मिला है। वह 2012 बैच के एकमात्र अधिकारी हैं जिन्हें इस बार PPS to Additional SP Promotion का लाभ मिला।