सऊदी प्रो लीग (Saudi Pro League) में खेले गए रोमांचक मुकाबले Al Nassr vs Al Ittihad में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के गोल के बावजूद अल-नास्र को हार झेलनी पड़ी। अल-इत्तेहाद ने यह मैच 2-1 से जीतकर तालिका में शीर्ष स्थान और मजबूत कर लिया।
Al Nassr vs Al Ittihad, करीम बेंजेमा की शानदार गोल
करीम बेंजेमा ने मैच के 55वें मिनट में शानदार गोल करके अल-इत्तेहाद को बढ़त दिलाई। हालांकि इसके केवल दो मिनट बाद ही रोनाल्डो ने गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया। इस गोल के साथ रोनाल्डो ने गोलकीपर प्रेडरैग राजकोविच का लगातार छठे मैच में क्लीन शीट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

रोनाल्डो और बेंजेमा किए 10-10 गोल
रोनाल्डो और बेंजेमा दोनों के अब इस सीजन में 10-10 गोल हो गए हैं। वहीं अल-नास्र के लिए सादियो माने (Sadio Mane) के पास गोल करने का बड़ा मौका था, लेकिन वे उसे भुना नहीं पाए। मैच के आखिरी पलों (90+1 मिनट) में नीदरलैंड के स्टीवन बर्गविजन (Steven Bergwijn) ने गोल कर अल-इत्तेहाद को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
इस जीत के साथ अल-इत्तेहाद ने 13 में से 12 मैच जीतकर अंक तालिका में नंबर-1 की पोजीशन पक्की कर ली है। दूसरी ओर, अल-नास्र हार के बाद चौथे स्थान पर खिसक गई।