OPPO Find X9 और X9 Pro लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगा Dimensity 9500 चिपसेट और दमदार फीचर्स

OPPO द्वारा कन्फर्म किया गया है कि OPPO Find X9 सीरीज़ का लॉन्च 16 अक्टूबर 2025 को चीन में होगा। इसके साथ नया ColorOS 16 भी पेश किया जाएगा, जो Android 16 पर आधारित होगा। लॉन्च के बाद इस सीरीज़ का ग्लोबल डेब्यू भी तय है। OPPO

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Tuesday, September 23, 2025

OPPO Find X9

OPPO द्वारा कन्फर्म किया गया है कि OPPO Find X9 सीरीज़ का लॉन्च 16 अक्टूबर 2025 को चीन में होगा। इसके साथ नया ColorOS 16 भी पेश किया जाएगा, जो Android 16 पर आधारित होगा। लॉन्च के बाद इस सीरीज़ का ग्लोबल डेब्यू भी तय है।

OPPO Phone में दमदार Dimensity 9500 चिपसेट

Find X9 और X9 Pro में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया जाएगा। यह प्रोसेसर 4nm टेक्नोलॉजी पर बना है और इसमें 4.21GHz का प्राइम कोर, तीन हाई-परफॉर्मेंस कोर और चार पावर-इफिशिएंट कोर हैं। परफॉरमेंस पिछले वर्ज़न से 30% से ज्यादा तेज है और नया GPU बेहतर गेमिंग व ग्राफिक्स एक्सपीरियंस देगा।
OPPO Find X9

OPPO Phone Find X9 की बैटरी और चार्जिंग

Find X9 में 7,025mAh और Find X9 Pro में 7,500mAh की बैटरी होगी। लंबे बैकअप के साथ फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी।

OPPO Phone Find X9 Pro का कैमरा और डिजाइन

Pro मॉडल में 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है, जिसे Hasselblad की ट्यूनिंग मिलेगी। दोनों स्मार्टफोन्स IP68/IP69 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के साथ आएंगे। डिस्प्ले की बात करें तो OLED/ LTPO पैनल मिलने की संभावना है, जो स्मूद स्क्रॉलिंग और प्रीमियम विजुअल एक्सपीरियंस देगा।
OPPO Find X9

OPPO Phone Find X9 सीरीज़ का मार्केट में मुकाबला

OPPO Find X9 सीरीज़ सीधे तौर पर Samsung Galaxy S सीरीज़ और iPhone Pro मॉडल्स को टक्कर देने के लिए तैयार है। एडवांस प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा के साथ यह 2025 की फ्लैगशिप रेस को और दिलचस्प बनाएगी।

ये भी पढ़ें