बॉलीवुड के दमदार अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जुगनुमा द फैबल’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने करियर और सफलता पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने एक ऐसी बात साझा की जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। दरअसल, इंटरव्यू में सामने आया Manoj Bajpayee wife statement, जिसमें शबाना रजा ने कहा कि उनके पति का इतने सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम करना किसी चमत्कार से कम नहीं है।
क्यों खास है Manoj Bajpayee wife statement?
मनोज बाजपेयी ने बताया कि जब उनसे उनकी सफलता का राज पूछा गया तो वे खुद भी इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी शबाना रजा का मानना है कि
Manoj Bajpayee wife statement यह है कि वे हमेशा अलग और रिस्की रोल करते हैं, कभी-कभी अपनी राय से लोगों को नाराज़ भी कर देते हैं, फिर भी उन्हें लगातार काम मिलता है।
शबाना के मुताबिक, यही वजह है कि उनका बॉलीवुड में टिके रहना एक चमत्कार जैसा लगता है।
मनोज बाजपेयी की सफलता का असली राज
मनोज का कहना है कि उन्होंने हमेशा ऐसे किरदार चुने जो बाकी एक्टर्स करने से बचते थे। यही उनकी पहचान बनी और दर्शकों ने उन्हें हर बार एक नए रूप में स्वीकार किया।
उनके मुताबिक, जब बहुत से कलाकार इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए सालों तक संघर्ष करते हैं, तब उन्हें लगातार अच्छे प्रोजेक्ट मिलते रहे हैं।
मनोज और शबाना की प्रेम कहानी
मनोज बाजपेयी की पत्नी शबाना रजा, जिन्हें फिल्मी दुनिया में नेहा के नाम से भी जाना जाता है, ने 1998 में ‘करीब’ फिल्म से डेब्यू किया था। उसी साल फिल्म ‘सत्या’ के बाद दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी।
कई साल डेटिंग के बाद दोनों ने 2006 में शादी कर ली। आज उनकी एक बेटी है जिसका नाम अवा नायला है।
मनोज बाजपेयी का कहना है कि उनकी पत्नी का नजरिया उन्हें और भी प्रेरित करता है कि वे आगे भी चुनौतियों से भरे किरदार निभाते रहें। Manoj Bajpayee wife statement उनकी जिंदगी और करियर दोनों को एक अलग पहचान देता है।