Ashish Chanchlani Net Worth 2025: कमाई, इनकम सोर्स और लग्जरी लाइफस्टाइल

भारत के मशहूर यूट्यूबर्स की लिस्ट में आशिष चंचलानी का नाम हमेशा टॉप पर आता है। अपनी कॉमेडी और यूनिक अंदाज से उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीता है। इतने बड़े फैंस बेस की वजह से उन्होंने अच्छी मोटी कमाई भी की है।, Ashish Chanchlani Net Worth

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Sunday, September 7, 2025

Ashish Chanchlani Net Worth 2025

भारत के मशहूर यूट्यूबर्स की लिस्ट में आशिष चंचलानी का नाम हमेशा टॉप पर आता है। अपनी कॉमेडी और यूनिक अंदाज से उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीता है। इतने बड़े फैंस बेस की वजह से उन्होंने अच्छी मोटी कमाई भी की है।, Ashish Chanchlani Net Worth 2025 में कितनी है और इनकम के मुख्य सोर्स कोन कोन सी हैं, आइये जानते हैं|

कौन हैं Ashish Chanchlani?

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में आशिष का जन्म हुआ था। आशिष अपने पढ़ाई के समय से ही वीडियो बनाने शुरू कर दिया था शुरुआत में उनको वीडियो बनाने का शौक हुआ और उन्होंने अपना एक चैनल Ashish Chanchlani Vines के नाम से शुरू किया। देखते ही देखते उनके वीडियोज़ वायरल होने लगे और आज इस चैनल के 30 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

Ashish Chanchlani Net Worth 2025

हालिय रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ashish Chanchlani Net Worth लगभग 40 से 45 करोड़ रुपये तक पहुंच गयी है और यह आंकड़ा आशिष की लगातार बढ़ती लोकप्रियता और सफल करियर का सबूत है।

Ashish Chanchlani की कमाई के सोर्स

1. YouTube Views और Ads: उनके हर वीडियो पर लाखों व्यूज़ आते हैं, जिनसे बड़ी इनकम होती है।
2. ब्रांड प्रमोशन: कई नामी ब्रांड्स उनके साथ कोलैब करते हैं।
3. इवेंट्स और गेस्ट अपीयरेंस: लाइव शो और इवेंट्स से मोटी फीस।
4. सोशल मीडिया प्रमोशन: इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसी साइट्स से पेड प्रमोशन।

Ashish Chanchlani Net Worth 2025

Ashish Chanchlani Lifestyle

आशिष की नेटवर्थ का असर अब उनकी लाइफस्टाइल पर भी साफ नजर आता है। उनके पास लग्जरी कार्स और बाइक्स का भी कलेक्शन है। वे अपने घर और गाड़ियों की तस्वीरें अक्सर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

आज आशिष की नेटवर्थ  (Ashish Chanchlani Net Worth) करोड़ों में है और आने वाले समय में इसमें और काफी बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। आशिष ने यह साबित किया है कि मेहनत और टैलेंट के बल पर YouTube जैसे प्लेटफॉर्म से भी बड़ा करियर बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें