नोएडा पुलिस ने मुंबई में Mumbai Bomb Dhamaka की धमकी देने वाले आरोपी अश्विन कुमार सुप्रा (50) को गिरफ्तार किया और मुंबई पुलिस के हवाले किया। आरोपी मूल रूप से पटना का रहने वाला है और नोएडा के सेक्टर 113 में रहता था।
व्हाट्सएप पर मिली धमकी Mumbai Bomb Dhamaka
मुंबई पुलिस को संदेश मिला कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकवादी शहर में प्रवेश कर चुके हैं और उनके पास लगभग 400 किलो RDX है। उन्होंने धमकी दी थी कि 34 अलग-अलग वाहनों में बम लगाकर Mumbai Bomb Dhamaka किया जाएगा, जिससे शहर में रहने वाले लाखों लोगों की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है।
गिरफ्तारी और जांच
जॉइंट CP क्राइम ने नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और स्वाट टीम की मदद से आरोपी को सेक्टर 79 की सोसाइटी से पकड़ा। आरोपी का फोन और सिम कार्ड जब्त किया गया। सिम इस्तेमाल करने वाले एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की पृष्ठभूमि
अश्विन वास्तु और ज्योतिष का काम करता है और उसका अपनी पत्नी से तलाक का मामला भी चल रहा है। पुलिस ने स्वाट टीम को इस कार्रवाई में सहयोग देने पर 25,000 रुपये का इनाम दिया।