शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के लिए कई विकास योजनाओं की शुरुआत की। लगभग 1159 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से तैयार इन 17 परियोजनाओं में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने, सड़क नेटवर्क को मजबूत करने और पर्यटन को नई पहचान देने वाले कार्य शामिल हैं।
Bihar Lakshman Jhoola बना मुख्य आकर्षण
बिहार में बना Bihar Lakshman Jhoola आजकल काफी चर्चा की विषय बनी हुई है। पुनपुन नदी पर करीब 83 करोड़ रुपये खर्च कर बनाया गया यह केबल सस्पेंशन पुल ऋषिकेश के प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला जैसा है। इसे पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए नया आकर्षण माना जा रहा है।
बिजली परियोजनाओं पर ज़ोर
घोषित योजनाओं में से 12 प्रोजेक्ट सीधे बिजली विभाग से जुड़े हैं। इसमें ट्रांसमिशन लाइनें बिछाने, ग्रिड सबस्टेशन बनाने और ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने जैसे काम शामिल हैं। इससे जिले में बिजली आपूर्ति और मज़बूत होगी।
पुल और सड़क निर्माण से आसान होगा सफर
लक्ष्मण झूला पुल के साथ-साथ पुनपुन नदी पर आरसीसी पुल और उससे जुड़े रास्तों का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है। इसके अलावा पटना-गया रोड को दो लेन से जोड़ने सहित कई सड़क योजनाएं भी मंजूर हुईं।
चुनावी साल में बढ़ी विकास की रफ्तार
चुनाव नज़दीक होने के कारण सरकार विकास कार्यों की रफ्तार तेज़ कर रही है। हाल ही में गया और सारण जिलों को भी हज़ारों करोड़ की योजनाओं की सौगात दी गई थी। नीतीश सरकार चाहती है कि आचार संहिता लागू होने से पहले सभी योजनाएं धरातल पर उतर जाएं।