बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहे हैं बिहार की सियासत और तेज हो गई है। इसी दौरान बुधवार को पटना में RJD की meeting हुई। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पटना स्थित आवास पर बुलाई थी। इसमें पार्टी से जुड़े कई सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए।
चुनावी रणनीति पर चर्चा
सूत्रों के मुताबिक बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी चुनाव की तैयारी, सीट बंटवारा, उम्मीदवार चयन और बूथ स्तर तक की रणनीति तैयार करना था। तेजस्वी यादव ने खुद बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी नेताओं से सुझाव और फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी को समय रहते तैयार रहना होगा ताकि भाजपा और एनडीए के खिलाफ मजबूती से चुनाव लड़ा जा सके।
रितु जायसवाल का पीएम मोदी पर हमला
बैठक से पहले ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई। राजद महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार नाटक करते हैं और महिलाओं तथा विपक्षी नेताओं पर अपमानजनक टिप्पणियां कर चुके हैं। साथ ही उन्होंने मोदी की लोकप्रियता और भाषण शैली पर भी सवाल उठाए।
RJD MEETING IN PATNA , चुनावी बिगुल फूंक चुकी RJD
RJD MEETING IN PATNA ने यह साफ कर दिया है कि पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में चुनावी जंग का बिगुल फूंक दिया है। रणनीति और बयानबाजी, दोनों ही स्तर पर राजद पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है और एनडीए को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है।
RESOURCE BY. Etv Bharat