Khagaria Bribery Case: Patna Vigilance Team ने राजस्व कर्मचारी को पकड़ा

खगड़िया (Khagaria) जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग (Vigilance Team) ने बड़ी कार्रवाई की है। राजस्व कर्मचारी Surendra Singh को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। यह Khagaria Bribery Case सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। गिरफ्तारी

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Thursday, August 28, 2025

Khagaria Bribery Case

खगड़िया (Khagaria) जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग (Vigilance Team) ने बड़ी कार्रवाई की है। राजस्व कर्मचारी Surendra Singh को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। यह Khagaria Bribery Case सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

गिरफ्तारी के दौरान गिरे रुपये

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, रुपये लेने की जल्दबाजी में Surendra Singh के हाथ से कुछ नोट नीचे गिर गए थे। Vigilance Team ने तुरंत सभी नोट जब्त कर लिए और सबूत सुरक्षित कर लिया।

Khagaria Bribery Case, Helna पुल पर हुआ ट्रैप

निगरानी विभाग के डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहले रिश्वत की रकम महिला थाना खगड़िया के पास दी जानी थी। लेकिन बाद में जगह बदलकर हेलना पुल तय की गई। वहां पहुंचते ही जैसे ही Surendra Singh ने शिकायतकर्ता से पैसे लिए, टीम ने तुरंत उसे दबोच लिया।

Patna ले जाई गई Vigilance Team

गिरफ्तारी के बाद Surendra Singh को आगे की कार्रवाई के लिए Patna भेजा गया है। Vigilance Team का कहना है कि इस तरह के Khagaria Bribery मामलों पर सख्ती जारी रहेगी ताकि सरकारी दफ्तरों में पारदर्शिता बनी रहे और आम लोगों को राहत मिल सके।

ये भी पढ़ें

RESOURCE BY. Etv Bharat