नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार पर हमला, पथराव में बॉडीगार्ड समेत कई घायल

नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar)और स्थानीय विधायक पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। दोनों हाल ही में सड़क हादसे में मारे गए नौ लोगों के परिवारों से

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Wednesday, August 27, 2025

Minister Shravan Kumar

नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar)और स्थानीय विधायक पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। दोनों हाल ही में सड़क हादसे में मारे गए नौ लोगों के परिवारों से मिलने गांव पहुंचे थे।

गुस्साए ग्रामीण हुए उग्र

पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद जब मंत्री श्रवण कुमार और विधायक वापस लौटने लगे तो ग्रामीणों ने उनसे कुछ देर और रुकने की गुजारिश की। लेकिन मंत्री ने अगले कार्यक्रम का हवाला दिया। इस बात से नाराज ग्रामीण भड़क गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

Minister Shravan Kumar को दौड़कर बचानी पड़ी जान

हमले और पथराव की स्थिति में मंत्री श्रवण कुमार और विधायक को करीब एक किलोमीटर तक भागकर जान बचानी पड़ी। इस घटना में मंत्री के बॉडीगार्ड समेत कई लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं।

Minister Shravan Kumar
PHOTO – Etv Bharat

पुलिस बल की तैनाती

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू करने की कोशिश की। फिलहाल गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है।

मुआवजे को लेकर नाराजगी

ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के दिन विधायक के कहने पर उन्होंने सड़क जाम हटाया था, लेकिन अब तक उचित मुआवजा नहीं मिला। इसी नाराजगी के चलते हमला किया गया।

ये भी पढ़ें

RESOURCE BY. Jagran