भागलपुर: Jan Suraaj Party, बिहार में विधानसभा चुनावी माहौल बनते ही नेताओं के समर्थकों में अलग-अलग तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में भागलपुर जिले के सबौर इलाके के मोहम्मद इंतसार आलम ने अपनी दीवानगी का अनोखा तरीका दिखाया है। उन्होंने अपने चार मंजिला मकान की छत पर बनी पानी की टंकी को महिंद्रा स्कॉर्पियो का स्वरूप देकर Jan Suraaj Party के रंगों से रंगवा दिया है।
जिले का नया आकर्षण बनी पानी की टंकी
यह स्कॉर्पियो जैसी दिखने वाली पानी की टंकी अब पूरे इलाके में आकर्षण का केंद्र बन चुकी है। Jan Suraaj Party के झंडे और स्टिकर लगे इस अनोखे डिजाइन को देखने के लिए स्थानीय लोग पहुंच रहे हैं और तस्वीरें व सेल्फी ले रहे हैं।
इंतसार आलम की सोच
इंतसार आलम का कहना है कि वह पिछले दो साल से प्रशांत किशोर और Jan Suraaj Party से जुड़े हुए हैं। पहले वह महागठबंधन में सक्रिय थे, लेकिन PK के कामकाज और विचारों से प्रभावित होकर इस पार्टी का हिस्सा बने। उनकी ख्वाहिश है कि जिस तरह उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने साल 2020 में उनकी स्कॉर्पियो टंकी की सराहना की थी, उसी तरह इस बार प्रशांत किशोर भी सोशल मीडिया पर उनकी अनोखी पहल को शेयर करें।
2020 में भी बनी थी सुर्खियां
गौरतलब है कि इंतसार आलम ने वर्ष 2020 में भी इसी पानी की टंकी को स्कॉर्पियो का आकार देने के लिए आगरा से कारीगर बुलाए थे। उस समय उन्होंने लगभग ढाई लाख रुपये खर्च किए और उसमें असली गाड़ी के कुछ पार्ट्स भी लगाए थे। इसके बाद उनकी ‘स्कार्पियो टंकी’ देशभर में चर्चा का विषय बनी और खुद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की थी।

बेटे की प्रेरणा से बदला रंग
आलम बताते हैं कि इस बार टंकी को Jan Suraaj Party के रंग में रंगवाने का सुझाव उनके बेटे ने दिया। बेटे ने कहा कि जब अब वे गठबंधन छोड़कर PK की पार्टी में शामिल हो गए हैं, तो स्कॉर्पियो को भी उसी पहचान में ढाल देना चाहिए।
Jan Suraaj Party, मुसलमानों को प्रतिनिधित्व देने की बात
इंतसार आलम ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में मुसलमानों को 18% आबादी के अनुसार प्रतिनिधित्व देने की बात कर रहे हैं और 40 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट देने का वादा कर चुके हैं। आलम का मानना है कि यही कारण है कि अब मुस्लिम समाज को अपने हक की सही हिस्सेदारी Jan Suraaj Party के माध्यम से मिलेगी।