Accident in Saharsa: स्कॉर्पियो मचान पर चढ़ी, दंपती की दर्दनाक मौत

Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले में सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। कोशी तटबंध के पास उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर मचान पर जा चढ़ी। मचान पर सो रहे पति-पत्नी इस Accident in Saharsa में गंभीर रूप से घायल हो गए और

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Tuesday, August 26, 2025

Accident in Saharsa

Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले में सोमवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। कोशी तटबंध के पास उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर मचान पर जा चढ़ी। मचान पर सो रहे पति-पत्नी इस Accident in Saharsa में गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

कौन थे मृतक?

मृतकों की पहचान बराही पंचायत के वार्ड 15 निवासी लक्ष्मी पासवान (55 वर्ष) और उनकी पत्नी तारा देवी (50 वर्ष) के रूप में हुई है। मजदूरी कर अपना परिवार चलाने वाले इस दंपती की अचानक हुई मौत से पूरा गांव सदमे में है।

Accident in Saharsa, नशे में था स्कॉर्पियो चालक

ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पियो का चालक शराब के नशे में था, जिसके चलते यह Bihar Road Accident हुआ। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और गुस्से में सड़क जाम कर दिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।

ग्रामीणों ने पकड़कर सौंपा पुलिस को

ग्रामीणों ने आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि गाड़ी में मौजूद दूसरा शख्स मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

पदाधिकारी को छोड़कर लौट रही थी गाड़ी

जानकारी के अनुसार, यह स्कॉर्पियो सुपौल जिले के बीरपुर में एक पदाधिकारी को छोड़कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान कोशी तटबंध पर यह भीषण Accident in Saharsa हो गया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकीदार रामचंद्र तांती के मुताबिक, “रात में खाना खाने के बाद दंपती मचान पर सोने गए थे, तभी गाड़ी सीधा उन पर चढ़ गई और दोनों की मौत हो गई।”

ये भी पढ़ें

RESOURCE BY. Etv Bharat