Joy Banerjee Death: मशहूर अभिनेता और बीजेपी नेता जॉय बनर्जी का 62 साल की उम्र में निधन

कोलकाता: बंगाली सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता और बीजेपी नेता जॉय बनर्जी (Joy Banerjee Death) का सोमवार को निधन हो गया। 62 वर्षीय जॉय बनर्जी लंबे समय से क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) से जूझ रहे थे। उन्हें 15 अगस्त को सांस लेने में परेशानी के चलते कोलकाता

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Tuesday, August 26, 2025

Joy Banerjee Death

कोलकाता: बंगाली सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता और बीजेपी नेता जॉय बनर्जी (Joy Banerjee Death) का सोमवार को निधन हो गया। 62 वर्षीय जॉय बनर्जी लंबे समय से क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) से जूझ रहे थे। उन्हें 15 अगस्त को सांस लेने में परेशानी के चलते कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह 11:35 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। हालत बिगड़ने के बाद पिछले कई दिनों से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही थे|

80 के दशक के हिट हीरो

जॉय बनर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘अपरूपा’ से की थी। पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्होंने नागमती (1983), मिलन तिथि (1985), चॉपर (1986) और हीरक जयंती (1990) जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं। उस दौर में वे टॉलीवुड के सबसे पॉपुलर मैटिनी आइडल माने जाते थे।

राजनीति में भी आज़माया हाथ

फिल्मों से पहचान बनाने के बाद जॉय बनर्जी ने राजनीति में कदम रखा। उन्होंने 2014 में बीरभूम सीट और 2019 में उलुबेरिया सीट से बीजेपी (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि दोनों ही बार वे जीत हासिल नहीं कर पाए। साल 2021 में उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया।

Joy Banerjee Death
PHOTO – INDIA TODAY

नेताओं और कलाकारों ने जताया शोक

जॉय बनर्जी के निधन (Joy Banerjee Death)  पर कई नेताओं और कलाकारों ने दुख जताया। उनकी सह-कलाकार और तृणमूल कांग्रेस सांसद शताब्दी रॉय ने कहा, “मैं पूरी तरह टूट गई हूं। मुझे पता था कि जॉय काफी समय से बीमार थे और हम सभी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे थे।” वहीं, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने भी उनके असमय निधन पर शोक व्यक्त किया।

Joy Banerjee Death परिवार में शोक की लहर

जॉय बनर्जी अपने पीछे पत्नी और मां को छोड़ गए हैं। उनकी अचानक मौत से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री और राजनीतिक जगत में गम का माहौल है।

ये भी पढ़ें