Mission Impossible 8 OTT Release: टॉम क्रूज की ब्लॉकबस्टर फिल्म अब ओटीटी पर, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली। हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) की फिल्मों का जलवा पूरी दुनिया में देखा जाता है। उनकी मशहूर सीरीज Mission Impossible लगभग 30 साल से लोगों को जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर का मज़ा देती आ रही है। इस फ्रेंचाइजी की नई फिल्म Mission Impossible 8:

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Monday, August 18, 2025

Mission Impossible 8 OTT Release

नई दिल्ली। हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) की फिल्मों का जलवा पूरी दुनिया में देखा जाता है। उनकी मशहूर सीरीज Mission Impossible लगभग 30 साल से लोगों को जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर का मज़ा देती आ रही है। इस फ्रेंचाइजी की नई फिल्म Mission Impossible 8: The Final Reckoning मई 2025 में थिएटर में आई थी और रिलीज़ होते ही अच्छी कमाई करने लगी।

अब करीब दो महीने बाद इस फिल्म को लेकर फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। जल्दी ही यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Release) पर भी देखने को मिलेगी।

Mission Impossible 8 OTT Release कब और कहां देख पाएंगे फिल्म?

यह फिल्म, जिसे क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने डायरेक्ट किया है, जल्द ही Amazon Prime Video पर देखने के लिए उपलब्ध होगी। जानकारी के अनुसार, इसे आप 19 अगस्त 2025 से किराए पर या खरीदकर देख सकते हैं।
फिलहाल यह मूवी सिर्फ पेड ऑप्शन में ही मिलेगी। इसे Prime Video के सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री में कब लाया जाएगा, इसकी अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।

Mission Impossible 8 OTT Release

IMDb Rating और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Mission Impossible 8 OTT Release, थिएटर्स में रिलीज के बाद से ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह काफी ज्यादा रहा। Mission Impossible 8 ने भारत समेत कई देशों में अच्छी कमाई की। वहीं, इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म IMDb पर भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला और इसे 7.4/10 की रेटिंग हासिल हुई।
अगर आप टॉम क्रूज की यह ब्लॉकबस्टर मूवी थिएटर में नहीं देख पाए या इसे दोबारा एन्जॉय करना चाहते हैं, तो आपको बस थोड़ा और इंतजार करना होगा। 19 अगस्त से Mission Impossible 8 OTT Release Amazon Prime Video पर उपलब्ध होगी, जिसे आप घर बैठे बड़े आराम से देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें