गुरुग्राम में यूट्यूबर Alvish yadav के घर पर फायरिंग, हिमांशु भाऊ गैंग ने किया दावा

गुरुग्राम: यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित आवास पर आज सुबह (रविवार) सुबह कुछ अनजान बदमाशों ने गोलियां बरसाकर सनसनी फैला दी। यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और घर के बाहर

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Sunday, August 17, 2025

Alvish yadav

गुरुग्राम: यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित आवास पर आज सुबह (रविवार) सुबह कुछ अनजान बदमाशों ने गोलियां बरसाकर सनसनी फैला दी। यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और घर के बाहर खड़े होकर फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग के दौरान एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे। उस वक्त घर में उनका केयरटेकर और परिवार के कुछ सदस्य ही थे। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर कई राउंड फायरिंग की गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

Alvish yadav के पिता राम अवतार यादव का बयान

Alvish yadav के पिता राम अवतार यादव ने बताया कि घटना के समय परिवार घर में था। उनकी मानें तो आरोपियों ने करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलाईं। CCTV फुटेज में तीन हमलावर दिखाई दे रहे हैं, जो पहले बाहर खड़े होकर गोलियां चलाते हैं और फिर भाग जाते हैं।

Alvish yadav
PHOTO – Panjab Kesari

पुलिस की जांच

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि मामले में फिलहाल औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटा लिए हैं और आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि अब तक Alvish yadav या उनके परिवार को किसी प्रकार की धमकी नहीं मिली थी।

Alvish yadav
PHOTO – Danik Bhaskar

हिमांशु भाऊ गैंग ने ली जिम्मेदारी

इस वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात हिमांशु भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पर ली है। पोस्ट में लिखा गया है कि गोलीबारी नीरज फरीदपुर और भाऊ रैतोलिया ने की है। साथ ही गैंग ने यह चेतावनी भी दी कि जो भी ऑनलाइन सट्टा प्रचार करेगा, उसे कभी भी कॉल या गोली मिल सकती है। Alvish yadav सोशल मीडिया  X I’d

राहुल फाजिलपुरिया पर भी हो चुका है हमला

गौरतलब है कि कुछ समय पहले Alvish yadav के करीबी और मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। उस मामले में भी गैंगवार की आंशका जताई गई थी। बाद में राहुल फाजिलपुरिया ने मीडिया के सामने बयान देते हुए साफ किया कि उनका किसी भी गैंग से कोई आर्थिक संबंध नहीं है और पुलिस को पूरी जांच करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें