आज से बिहार में ‘Vote Adhikar Yatra’ की शुरुआत, राहुल गांधी पहुंचे सासाराम

पटना: बिहार की राजनीति में आज से एक नई हलचल शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार (17 अगस्त) से ‘Vote Adhikar Yatra’ की शुरुआत की है। यह यात्रा राज्य के 23 जिलों से होकर गुजरेगी और करीब 16

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Sunday, August 17, 2025

Vote Adhikar Yatra

पटना: बिहार की राजनीति में आज से एक नई हलचल शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार (17 अगस्त) से ‘Vote Adhikar Yatra’ की शुरुआत की है। यह यात्रा राज्य के 23 जिलों से होकर गुजरेगी और करीब 16 दिनों तक चलेगी। सासाराम रेलवे पड़ाव मैदान से शुरू हुई यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी। कुल 1300 किलोमीटर की इस यात्रा का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और केंद्र सरकार के खिलाफ संदेश देना है।

Vote Adhikar Yatra, गया एयरपोर्ट से सासाराम रवाना

राहुल गांधी रविवार सुबह विशेष विमान से गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। यहां बिहार कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद 11:18 बजे वे हेलीकॉप्टर से सासाराम के लिए रवाना हुए। उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।

विपक्षी दलों का साथ

इस यात्रा में कांग्रेस के साथ महागठबंधन के अन्य नेता भी शामिल हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस अभियान में राहुल गांधी का साथ देंगे। तेजस्वी ने कहा कि “बीजेपी लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है और हम किसी भी कीमत पर मतदाताओं के अधिकारों को खत्म नहीं होने देंगे।”

कांग्रेस का दावा – ‘एक वोट का हक बचाना ही मकसद’

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने इस यात्रा को जनता के वोट बचाने की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि “फर्जी मतदाताओं और वोट चोरी को रोकना ही इस यात्रा का मकसद है। चुनाव आयोग पर केंद्र का दबाव साफ झलकता है।”
लालू यादव का बयान
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि “लोकतंत्र बचाने के लिए हमने हमेशा संघर्ष किया है। वोट का अधिकार हमारी ताकत है और हम इसे मिटने नहीं देंगे।”

भाजपा का पलटवार

इस यात्रा (Vote Adhikar Yatra) पर भाजपा ने तंज कसा है। सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि “यह कांग्रेस की बिहार में जमीन तलाशने की कवायद है। जनता जानती है कि इस यात्रा से कोई लाभ नहीं मिलने वाला।” वहीं, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने व्यंग्य किया कि “राहुल-तेजस्वी की यात्रा का टायर पहले ही पंचर हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट खुद चुनावी प्रक्रिया की निगरानी कर रहा है, जनता ऐसे लोगों के साथ नहीं खड़ी होगी।”

Vote Adhikar Yatra

जनता से अपील

तेजस्वी यादव ने कहा कि “यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस या आरजेडी की नहीं है, बल्कि हर बिहारी के वोट की है। लोकतंत्र में वोट डालने का अधिकार सबसे बड़ी ताकत है और हम इसे छीनने नहीं देंगे” उन्होंने बिहार की जनता से यात्रा का हिस्सा बनने की अपील की।

ये भी पढ़ें