वैसे तो आय दिन बिहार से हत्या, डकैती, रेप, अपहरण जैसे संगीन अपराध होने की खबर आती रहती हैं लेकिन इस बार बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें शराब तस्करों ने एक Bihar Homeguard Hatya कर दिया है। आइये जानते हैं पूरा मामला
यह पूरा घटना विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया पॉलिटेक्निक के पास हुई है, जहां बाइक सवार कुछ शराब तस्करों ने गश्ती कर रहे जवानों पर धावा बोल दिया।
मृतक होमगार्ड की पहचान
हमले में शहीद हुए जवान की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगाल खाड़ गांव निवासी अभिषेक शर्मा (30 वर्ष) के रूप में हुई है। अभिषेक ने 2019 में होमगार्ड जॉइन किया था और हाल ही में उत्पाद विभाग में बलथरी चेकपोस्ट पर तैनात थे।
Bihar Homeguard Hatya, गश्ती के दौरान हादसा
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों की सूचना पर गश्ती पर निकली थी। उसी दौरान सिपाया पॉलिटेक्निक के पास बाइक सवार तस्करों ने जवानों की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में Bihar Homeguard Abhishek Sharma और उनके साथी जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
घायल जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही Abhishek Sharma की मौत हो गई। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए हमारे टीम के द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है।
परिवार में मातम
होमगार्ड अभिषेक शर्मा अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। उनकी मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया है। परिजन सरकार और पुलिस प्रशासन से शराब तस्करों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।
बिहार शराबबंदी और तस्करी
गौरतलब है कि 2016 से Bihar Sharaabbandi Law लागू है, लेकिन इसके बावजूद Bihar Sharaab Taskari लगातार जारी है। आए दिन पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में भोजपुर और छपरा जिलों में भी पुलिस पर फायरिंग की खबरें आई थीं।
Resource By. Etv Bharat