मुंबई, 13 अगस्त 2025 – भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), जिन्हें फैंस Mr. 360° के नाम से जानते हैं, अपने बेहतरीन शॉट्स और T20 क्रिकेट में धाक जमाने के साथ-साथ शानदार कमाई के लिए भी सुर्खियों में हैं। ताज़ा अनुमानों के मुताबिक, Suryakumar Yadav net worth 2025 में करीब 55 करोड़ रुपये यानी के लगभग 7 मिलियन अमेरिकी डॉलर पहुँच गयी है।
Suryakumar Yadav Networth 2025 में कमाई के बड़े स्रोत
1. BCCI कॉन्ट्रैक्ट – ग्रेड B प्लेयर होने के नाते सालाना 3 करोड़ रुपये की सैलरी।
2. IPL आय – मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के लिए 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया।
3. मैच फीस – टेस्ट ₹15 लाख, वनडे 6 लाख रुपये, T20I 3 लाख रुपये प्रति मैच।
4. ब्रांड एंडोर्समेंट – Dream11, Reebok, JioCinema समेत कई ब्रांड्स से करोड़ों की कमाई।
5. निवेश – रियल एस्टेट और लग्ज़री गाड़ियों में भारी निवेश।
आलीशान घर और कार कलेक्शन
Suryakumar Yadav Networth 2025, सूर्यकुमार यादव मुंबई के Chembur और Deonar क्षेत्रों में स्थित अपने हाई-एंड फ्लैट्स में रहते हैं, जिनकी मार्केट वैल्यू करोड़ों में आंकी जाती है।
उनके कार कलेक्शन में Mercedes-Benz GLE Coupe, Range Rover Velar, Porsche 911 Turbo S, Audi RS5 और क्लासिक Nissan Jonga जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
लाइफस्टाइल और ब्रांड वैल्यू
1. आक्रामक बल्लेबाजी और मैच जीतने की क्षमता ने उनकी ब्रांड वैल्यू को नई ऊंचाई दी है।
2. सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स, जिससे उनकी लोकप्रियता और कमाई दोनों में बढ़ोतरी होती है।
Suryakumar Yadav net worth 2025 उनकी मेहनत, और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन और स्मार्ट फाइनेंशियल डिसीजन का नतीजा है। IPL, BCCI कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड डील्स ने उन्हें क्रिकेट जगत के सबसे अमीर खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है।