पूर्णिया। लंबे इंतजार के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट (Purnia Airport) से उड़ान सेवाओं की शुरुआत तय मानी जा रही है। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रविवार को एयरपोर्ट का दौरा कर प्रगति का जायजा लिया।
Purnia Airport से टिकट बुकिंग की तारीख तय
पप्पू यादव ने बताया कि (Purnia Airport) एयरपोर्ट का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो चुका है और 26 अगस्त 2025 से इंडिगो एयरलाइंस तीन रूट्स के लिए टिकट बुकिंग शुरू करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि सितंबर में उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
बिहार सरकार पर आरोप
निरीक्षण के दौरान उन्होंने घेराबंदी, सड़क कनेक्टिविटी और सौंदर्यकरण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और इसके लिए बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही, कार्य जल्द पूरा करने की मांग की।
राजनीतिक हमला भी जारी
SIR मुद्दे पर उन्होंने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि 65 लाख वोटरों के नाम गलत तरीके से हटाए गए हैं, तो लोकसभा चुनाव रद्द होने चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष 2029 में सत्ता में आएगा।