भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस समेत 3 नई ट्रेनों की शुरुआत, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया उद्घाटन

भावनगर (गुजरात)। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को गुजरात के भावनगर से तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों – भावनगर-अयोध्या, रीवा-पुणे (हडपसर) और जबलपुर-रायपुर को वर्चुअल माध्यम से रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, राज्य मंत्री निमुबेन बंभानिया, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Monday, August 4, 2025

भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस

भावनगर (गुजरात)। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को गुजरात के भावनगर से तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों – भावनगर-अयोध्या, रीवा-पुणे (हडपसर) और जबलपुर-रायपुर को वर्चुअल माध्यम से रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, राज्य मंत्री निमुबेन बंभानिया, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी ऑनलाइन जुड़े।
रेल मंत्री ने कहा कि ये ट्रेनें न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव बढ़ाएंगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय विकास में भी मदद करेंगी। उन्होंने बताया कि देश में रेलवे ने पिछले 11 वर्षों में 34,000 किमी नई रेल लाइन बिछाई है और 1,300 स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है।

भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस समेत बुलेट ट्रेन और अमृत भारत सेवा का जिक्र

भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस के अलावा केंद्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है और यात्रा का समय केवल 2 घंटे 7 मिनट होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 8 अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है, जो वंदे भारत जैसी सुविधाएं देती हैं लेकिन कम किराए पर।

भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस
PHOTO – pib

जनता और नेताओं ने जताया आभार

डॉ. मांडविया ने कहा कि अयोध्या एक्सप्रेस सौराष्ट्र की आस्था को रामलला से जोड़ेगी। राज्य मंत्री बंभानिया ने भावनगर के लिए इसे बड़ी सौगात बताया।
इस आयोजन में कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें