भारत में EV स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा, DPIIT और Ather Energy में हुआ समझौता

नई दिल्ली। EV Innovation, भारत सरकार के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह करार देश में स्वच्छ परिवहन नीति, स्थानीय EV निर्माण, और स्टार्टअप इकोसिस्टम को गति

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Tuesday, July 29, 2025

EV Innovation

नई दिल्ली। EV Innovation,  भारत सरकार के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather Energy के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह करार देश में स्वच्छ परिवहन नीति, स्थानीय EV निर्माण, और स्टार्टअप इकोसिस्टम को गति देने के उद्देश्य से किया गया है।
यह समझौता ‘Build in India’ पहल के अंतर्गत हुआ है, जिसको Startup Policy Forum संचालित करता है। इस पहल के अंदर 50 से ज्यादा नवाचार-आधारित स्टार्टअप्स को इनोवेशन प्रोग्राम, कौशल का विकास, और संयुक्त EV परियोजनाओं में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही, स्टार्टअप्स को India Startup Grand Challenge और Startup Mahakumbh 2025 जैसे बड़े आयोजनों का मंच भी उपलब्ध कराया जाएगा।
DPIIT के संयुक्त सचिव संजीव सिंह ने इस साझेदारी को EV सेक्टर के विकास के लिए जरूरी बताया। वहीं, Ather Energy के CEO तरुण मेहता ने कहा कि इससे हार्डवेयर और डीप-टेक स्टार्टअप्स को संसाधन और समर्थन मिलेगा।

EV InnovationEV Innovation और Make in India मिशन को मिलेगी रफ्तार

यह साझेदारी भारत को आत्मनिर्भर EV इकोसिस्टम, EV innovation in India, और Make in India इलेक्ट्रिक वाहन मिशन की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। साथ ही, यह भारत के औद्योगिक विज़न 2047 और जलवायु लक्ष्यों के अनुरूप भी है।

ये भी पढ़ें