Rush Plane Crash में अबतक 49 लोगों की मौत, एंटोनोव AN-24 हुआ क्रैश

Rush Plane Crash: रूस के सुदूर-पूर्वी इलाके अमूर क्षेत्र में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। Angara Airlines की फ्लाइट Antonov AN‑24, जो ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा जा रही थी, क्रैश हो गई। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 49 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Friday, July 25, 2025

Rush Plane Crash

Rush Plane Crash: रूस के सुदूर-पूर्वी इलाके अमूर क्षेत्र में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। Angara Airlines की फ्लाइट Antonov AN‑24, जो ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा जा रही थी, क्रैश हो गई। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 49 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 42 यात्री और 6 क्रू मेंबर शामिल हैं।

क्या हुआ था हादसे के समय?

जानकारी के मुताबिक, विमान ने जब लैंडिंग की कोशिश की, उस समय मौसम बेहद खराब था और विज़िबिलिटी काफी कम थी। पायलट ने एक बार लैंडिंग में असफल होने के बाद दूसरी बार प्रयास किया, लेकिन उसी दौरान विमान का संपर्क टूट गया और वह रडार से गायब हो गया।

कहां मिला विमान का मलबा?

कुछ घंटे बाद राहत-बचाव टीमों को विमान का मलबा जंगल से घिरे पहाड़ी इलाके में जलता हुआ मिला। इलाका इतना दुर्गम था कि राहतकर्मी भी मुश्किल से वहां पहुंच पाए।

Rush Plane Crash वाला विमान कितना पुराना था?

ये विमान साल 1976 में बना था और रूस में अब भी कई सोवियत-काल के विमान सेवा में हैं। विमान को 2036 तक उड़ान की मंजूरी मिली थी, लेकिन अब इस हादसे ने रूस की पुरानी विमान सेवाओं और एविएशन सेफ्टी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जांच शुरू, पायलट की गलती की आशंका

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि खराब मौसम और तकनीकी खराबी के साथ-साथ पायलट की गलती (Crew Error) भी इस हादसे की वजह हो सकती है। रूस की एविएशन एजेंसी ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है।

राष्ट्रपति पुतिन ने जताया दुख

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद देने का वादा किया है।

Rush Plane Crash
Photo – Hum English

ये रहीं विमान से जुड़ी कुछ खास बातें
• विमान: Antonov AN‑24 (1976 मॉडल)
• एयरलाइन: Angara Airlines
• यात्री: 43
• क्रू मेंबर: 6
• कुल मौतें: 49
• हादसा: खराब मौसम, पायलट की गलती और तकनीकी खामी की आशंका
• स्थान: अमूर क्षेत्र, रूस
यह हादसा फिर एक बार यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या पुराने विमानों को उड़ाना सुरक्षित है? रूस जैसे देशों में जहां नए विमानों की उपलब्धता कम है, ऐसे हादसे भविष्य में भी चिंता का कारण बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें