Bangladesh Place Crash: एअर फोर्स का F-7 प्लेन, धमाके के बाद मच गई चीख पुकार

Bangladesh Place Crash: बांग्लादेश एयरफोर्स का एक F-7 फाइटर जेट सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तेज धमाके के साथ प्लेन क्रैश होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंज उठी। हादसा बांग्लादेश के जस्सोर जिले के पास बताया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक,

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Monday, July 21, 2025

Bangladesh Place Crash

Bangladesh Place Crash: बांग्लादेश एयरफोर्स का एक F-7 फाइटर जेट सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तेज धमाके के साथ प्लेन क्रैश होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंज उठी। हादसा बांग्लादेश के जस्सोर जिले के पास बताया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पायलट को इमरजेंसी में ईजेक्ट कर दिया गया, जिसे मामूली चोटें आई हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, F-7 फाइटर जेट ने नियमित प्रशिक्षण उड़ान के लिए टेकऑफ किया था। उड़ान के कुछ समय बाद ही तकनीकी खराबी सामने आई। पायलट ने कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। आखिरकार पायलट ने खुद को इजेक्ट कर दिया और प्लेन पास के एक खेत में क्रैश हो गया। प्लेन के जमीन से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और चारों तरफ धुंआ फैल गया।

Bangladesh Place Crash हादसे के बाद का माहौल

घटना स्थाल पर मोजूद लोगौं के मुताबिक, (Bangladesh Place Crash)  धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास के गांवों तक उसकी आवाज सुनाई दी। लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही बांग्लादेश एयरफोर्स और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। एयरफोर्स की स्पेशल टीम ने इलाके को सील कर लिया है और मलबा हटाने का काम जारी है।

पायलट की हालत कैसी है?

पायलट को हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, पायलट खतरे से बाहर है। एयरफोर्स ने जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि हादसे की असली वजह पता चल सके।

Bangladesh Place Crash
photo credit by. CNBC TV18

F-7 फाइटर जेट क्या है?

F-7 फाइटर जेट चीन निर्मित एक हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे मिग-21 के डिजाइन पर तैयार किया गया है। बांग्लादेश एयरफोर्स के बेड़े में ये विमान कई सालों से जुड़ी है और सेवा दे रहे हैं, लेकिन कुछ ना कुछ तकनीकी खामियों की शिकायतें हमेशा सामने आती रही हैं। फिलहाल घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और वायुसेना हादसे की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें