Shilpa Shirodkar Death: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में अपने साथ घटी एक चौंकाने वाली घटना को याद किया। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी आया था जब लोगों को लगा कि उनकी मौत हो चुकी है। यह बात है साल 1995 की, जब उनकी फिल्म ‘रघुवीर’ की शूटिंग चल रही थी। इसी दौरान उनकी मौत की झूठी अफवाह फैला दी गई थी, जिसने उनके परिवार और चाहने वालों को बेहद परेशान कर दिया था।
कैसे फैली थी मौत (Shilpa Shirodkar Death) की अफवाह?
फिल्म ‘रघुवीर’ की शूटिंग के दौरान यह खबर तेजी से फैल गई थी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उस समय न तो सोशल मीडिया था और न ही मोबाइल फोन, इसलिए यह खबर अखबारों और टीवी के माध्यम से तेजी से फैलने लगी। इस खबर के बाद शिल्पा के घर और परिवार में अफरा-तफरी मच गई थी।
हाल ही में एक इंटरव्यू में शिल्पा ने बताया कि उस समय वह कुल्लू-मनाली में शूटिंग कर रही थीं। उनके पिता होटल के लैंडलाइन पर बार-बार फोन कर रहे थे, लेकिन वो अपने पिता से बात नहीं कर पा रही थी। उसके परिवार वालों को यह खबर अखबार में छपी ‘शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या’ (Shilpa Shirodkar Death) वाली हेडलाइन पढ़कर मालूम हुआ, उनके पिता को यह खबर पढ़ कर बहुत बड़ा झटका लगा था।शूटिंग हो रहीं स्थल पर शूटिंग देखने आए लोग भी काफी असमंजस में थे कि यह शिल्पा हैं या कोई और। (शिल्पा शिरोडकर social media profile)
सिर्फ फिल्म का प्रमोशन था यह अफवाह
बाद में जब शिल्पा को इस अफवाह (Shilpa Shirodkar Death) के पीछे की सच्चाई पता चली तो वह खुद हैरान रह गईं। दरअसल, फिल्म के निर्माताओं (Producers) ने यह अफवाह जानबूझकर फैलाई थी, ताकि फिल्म को पब्लिसिटी मिल सके। उस दौर में प्रमोशन का कोई तय तरीका नहीं था, इसलिए ऐसा किया गया। शिल्पा ने बताया कि जब उन्हें यह बात पता चली तो वह काफी नाराज़ भी हुईं थीं,मगर चूंकि फिल्म काफी हिट हो गई थी, इसलिए उन्होंने इस बात को लेकर ज्यादा तूल नहीं दिया।
आज भी याद है वो डरावना पल
शिल्पा ने बताया कि जब वह होटल के कमरे में लौटीं तो उन्हें करीब 20-25 मिस्ड कॉल्स मिले थे। परिवार वाले लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे और बहुत चिंतित थे। उस पल को याद करते हुए शिल्पा कहती हैं कि वह उनके जीवन का एक डरावना अनुभव था, जिसे वह कभी नहीं भूल सकतीं।
लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी कर रहीं शिल्पा शिरोडकर
अब शिल्पा शिरोडकर अपने फैन्स के लिए एक नई खुशखबरी लेकर आ रही हैं। वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आएंगी। यह फिल्म एक अलौकिक रहस्य और थ्रिलर (Supernatural Mystery Thriller) है, जिसमें अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर के गहरे रहस्यों की कहानी दिखाई जाएगी।
इस फिल्म में सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं, और सोनाक्षी सिन्हा भी इस फिल्म से तेलुगु और हिंदी सिनेमा में एक साथ डेब्यू कर रही हैं। आपको बता दूँ शिल्पा इस फिल्म के अंदर एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाली है। यह फिल्म शिल्पा लिए खास होने वाली है, क्योंकि शिल्पा बिग बॉस 18 के बाद अबतक सिल्वर स्क्रीन पर कोई काम नहीं करी हैं।
फिल्म ‘जटाधारा’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है, क्योंकि इसमें मिस्ट्री, थ्रिल और पौराणिक कहानी का अनोखा मेल देखने को मिलेगा।