तत्काल टिकट ( Tatkal ticket) में बड़े बदलाव, एजेंट्स पर लगा रोक, Aadhaar अनिवार्य

Tatkal ticket photo credit by. india .com

दिल्ली, 29 जून 2025 – भारतीय रेलवे ने (Tatkal ticket) तत्काल टिकट बुकिंग को ज्यादा पारदर्शी, सुरक्षित और ईमानदार बनाने के लिए 1 जुलाई और 15 जुलाई 2025 से नए नियम लागू करने का फैसला किया है।

Tatkal ticket
PHOTO CREDIT BY. India.com

मुख्य बदलाव क्या हैं?
अब 1 जुलाई 2025 से – आधार लिंक करना ज़रूरी होगा
अगर आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपका आधार नंबर आपके IRCTC अकाउंट से लिंक और वेरिफाई (सत्यापित) होना ज़रूरी है।
15 जुलाई 2025 से – OTP वेरिफिकेशन लागू
जब आप ऑनलाइन, एजेंट या रेलवे काउंटर से तत्काल टिकट बुक करेंगे, तो आपको आधार-आधारित OTP से पहचान सत्यापित करनी होगी। यह OTP केवल उसी मोबाइल नंबर पर आएगा जो आपके आधार कार्ड से जुड़ा है।

एजेंट बुकिंग पर रोक (शुरुआती 30 मिनट तक)
ताकि आम लोग पहले टिकट बुक कर सकें और एजेंट जल्दी टिकट बुक न कर पाएं:
1. अब AC क्लास टिकट – एजेंट 10:00 से 10:30 तक टिकट नहीं बुक कर पाएंगे
2. वही नॉन-AC क्लास की टिकट भी – एजेंट 11:00 से 11:30 तक टिकट नहीं बुक कर पाएंगे

ऐसा क्यों किया गया है?
1. एजेंट और बॉट्स के जरिए तेजी से टिकट ब्लॉक करने पर रोक लगेगी
2. आम यात्रियों को टिकट मिलने का बेहतर मौका मिलेगा
3. आधार से जुड़ी पहचान की वजह से टिकट बुकिंग ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद होगी

यात्रियों को क्या करना चाहिए?
अभी से अपने IRCTC अकाउंट में आधार लिंक करें और OTP से वेरिफाई करें
ध्यान रखें कि आपके आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर चालू हो और SMS/OTP रिसीव कर सके
टिकट खुद बुक करने की आदत डालें, खासकर सुबह के पहले 30 मिनट में
OTP सही दर्ज करें, जिससे बुकिंग में कोई दिक्कत न हो

आगे क्या बदलेगा?
1. रिज़र्वेशन चार्ट अब ट्रेन चलने से 24 घंटे पहले जारी होगा ताकि RAC/वेटिंग यात्रियों को समय से पता चल सके
2. रेलवे बॉट्स और एजेंटों की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखेगा ताकि गड़बड़ी न हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *