Sardaar ji 3 पाकिस्तान में तोड़ा सारा रिकार्ड, पहले दिन करी इतनी कमाई

Sardaar ji 3 Photo credit BY. Hindustan times

Sardaar ji 3 : दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की आने वाली पंजाबी फिल्म “सरदार जी 3” इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। इसकी वजह फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का लीड रोल निभाना है। इसी कारण भारत में इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया है। हालांकि, “सरदार जी 3” को विदेशों में 27 जून को रिलीज किया गया और वहां फिल्म ने शानदार शुरुआत की है।

Sardaar ji 3
Photo credit BY. Hindustan times

सरदार जी 3 का ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने अपने पहले ही दिन 4.32 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है, जो कि पंजाबी फिल्मों में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है। हालांकि पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म “जट्ट एंड जुलियट” और “कैरी ऑन जट्टा” से कम है। इन दोनों फिल्मों की रिलीज मिड-वीक में हुई थी जबकि “सरदार जी 3” शुक्रवार को रिलीज हुई है जो आमतौर पर फिल्मों के लिए बेहतर दिन माना जाता है। ऐसे में परफॉर्मेंस के लिहाज से यह फिल्म तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली पंजाबी फिल्म बन गई है।

पाकिस्तान में भी तोड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तान में भी “सरदार जी 3” को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने वहां पहले दिन 3 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे यह फिल्म अपने पहले दिन पाकिस्तान के अंदर पंजाबी फ़िल्मों की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाने वाली पंजाबी फिल्म बन गई है।

भारत में क्यों हुआ विवाद?

भारत में फिल्म को लेकर विवाद इसलिए है क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा रखा है। साथ ही, उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स भी भारत में बैन हैं। चूंकि फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री को कास्ट किया गया है, इसी वजह से विवाद गहराया है। फिल्म का ट्रेलर अब तक यूट्यूब इंडिया पर रिलीज नहीं किया गया, हालांकि इसके गाने यूट्यूब पर उपलब्ध हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *