PM Modi : जानिये कौन है PM मोदी से सवाल पूछने वाले बिहार के विराज कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी ( सोमवार) को परीक्षा पे चर्चा के आठवें एपिसोड में सभी छात्रों से खूब बातचीत की इसी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार की ब्रांडिंग भी कर दी |
आपको बता दूँ परीक्षा पे चर्चा के आठवें एपिसोड का ये आयोजन दिल्ली के सुन्दर नर्सरी में किया गया था जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से छात्र हिस्सा लेने आए हुए थे | पीएम मोदी ने सभी छात्रों के सवालों का जवाब भी दिए |

Photo Credit Connexionblog

गया के विराज कुमार ने क्या किया सवाल
इसी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे गया के विराज कुमार ने जब पीएम मोदी से सवाल किया तो पीएम मोदी हंसने लगे और उन्होंने कहा बिहार का लड़का हो और राजनीति से कोई सवाल ना हो ऐसा कभी हो नहीं सकता , बिहार के लोग बहुत तेजस्वी होते हैं
प्रधानमंत्री बहुत ही प्रसन्नता से यह प्रतिक्रिया दी |
आपको बता दूँ विराज ने पीएम मोदी से सवाल पूछा था की आप इतने बड़े ग्लोबल लीडर है हर प्रकार के पदों पर आप रहे है आप लीडरशिप के बारे में दो – चार बातें शेयर कीजिए जो कि हम बच्चों के लिए महत्वपूर्ण हो
जिसपर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लीडरशिप का मतलब ये नहीं होता की कुर्ता पायजामा पहनकर मंच पर भाषण दें ऐसा भी नहीं कि जब मॉनीटर कहेगा कि आप आइए फिर में आऊंगा | हमें स्वयं ही समय पर आना होगा अपनी होमवर्क करना होगा, सभी की हेल्प करनी होगी सभी की देखभाल करनी होगी , जब लोग सोचेंगे कि ये मेरा ख्याल रखता है तभी आपको रिस्पेक्ट मिलेगा आपको अपने व्यवहार को बदलना होगा तभी आपके आसपास के लोग आपको लीडर के तौर पर स्वीकार करेंगे |

Photo Credit Jagran

जानिएं है विराज कुमार
विराज कुमार बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं वे गया के टी मॉडल इंटर विद्यालय के छात्र हैं विरा अभी 11वीं कक्षा में पढ़ाई करते हैं उसके पिता जितेंद्र कुमार स्वर्णकार जो कि पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है|

 

Bihar News : बिहार वालों को मिला बड़ा तोहफा, बिहार के इस स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत

BIHAR NEWS : नवादा को मिला सीएम नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा , मेडिकल कॉलेज के साथ दिया 211 करोड़ का बड़ा सौगात

दिल्ली के हार पर कुमार विश्वास ने केजरीवाल की उड़ाया मजाक, भड़े मंच पर दुर्योधन से किया तुलना

आमिर खान के बेटे की फिल्म लवयापा को दे रहे हिमेश की बैडएस रविकुमार, फिल्म की दूसरे दिन की कमाई जान हैरान हो जाएंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *