FY26 में निर्यात की ऊंची उड़ान, दिसंबर में भारत का एक्सपोर्ट $38.5 अरब

जहां एक ओर दुनिया के कई देश वैश्विक मंदी की आशंकाओं से जूझ रहे हैं, वहीं भारत की अर्थव्यवस्था लगातार स्थिरता और मजबूती के संकेत दे रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर के बाद दिसंबर महीने में भी भारत के निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की गई

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Friday, January 16, 2026

FY26

जहां एक ओर दुनिया के कई देश वैश्विक मंदी की आशंकाओं से जूझ रहे हैं, वहीं भारत की अर्थव्यवस्था लगातार स्थिरता और मजबूती के संकेत दे रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर के बाद दिसंबर महीने में भी भारत के निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

दिसंबर में FY26 के दौरान निर्यात और आयात का हाल

दिसंबर में FY26 भारत का वस्तु निर्यात 1.87 प्रतिशत बढ़कर 38.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि इसी महीने आयात बढ़कर 63.55 अरब डॉलर हो गया, जबकि पिछले साल दिसंबर में यह 58.43 अरब डॉलर था। इस अवधि में देश का व्यापार घाटा करीब 25 अरब डॉलर रहा।
FY26

FY26 में 850 अरब डॉलर से ज्यादा निर्यात का अनुमान

वाणिज्य सचिव के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 में वस्तुओं और सेवाओं का कुल निर्यात 850 अरब डॉलर से अधिक रहने की संभावना है। अप्रैल से दिसंबर 2025 के बीच कुल निर्यात 2.44 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 330.29 अरब डॉलर दर्ज किया गया।

अमेरिका को निर्यात में सालाना बढ़त

अग्रवाल ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में अमेरिका को होने वाले निर्यात में सालाना आधार पर इजाफा हुआ है। हालांकि, दिसंबर महीने में अमेरिका को मर्चेंडाइज निर्यात नवंबर के 6.92 अरब डॉलर से थोड़ा घटकर 6.89 अरब डॉलर रहा।

नए बाजारों की ओर भारत का फोकस

भारत ने अपने निर्यात को चीन, रूस और पश्चिम एशिया जैसे क्षेत्रों में फैलाने पर जोर दिया है। सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं और यूरोपीय संघ समेत प्रस्तावित व्यापार समझौतों से इन प्रयासों को मजबूती मिली है। अमेरिका द्वारा अगस्त में टैरिफ बढ़ाए जाने के बावजूद इन कदमों से निर्यात को सहारा मिला।

यह भी पढ़े