तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को सात विकेट से हराया, लेकिन भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ KL Rahul की नाबाद शतकीय पारी चर्चा का केंद्र रही। राहुल ने 92 गेंदों पर 112 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। यह उनके वनडे करियर का आठवां शतक है।
KL Rahul के असिस्टेंट कोच ने बताया ‘क्वालिटी हंड्रेड’
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने KL Rahul की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि राहुल अब नंबर पांच की भूमिका के लिए पूरी तरह तैयार हैं और टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी क्रम को लंबा रखने की रणनीति पर काम कर रहा है।

भारत की बल्लेबाजी: राहुल के भरोसे मजबूत स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 284 रन पर सात विकेट गंवाए। कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमशः 24 और 23 रन ही जोड़ सके। राहुल ने अंत तक टिककर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में क्लार्क चमके
न्यूज़ीलैंड की ओर से क्रिस्टियन क्लार्क सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने तीन विकेट झटके। इसके अलावा काइल जैमिसन, जैडेन लेन्नॉक्स, जैक्री फोल्क्स और कप्तान माइकल ब्रैसेवेल ने भी अहम योगदान दिया।
विल यंग और मिचेल की मैच जिताऊ साझेदारी
287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विल यंग ने 87 रनों की संयमित पारी खेली। इसके बाद डैरिल मिचेल ने नाबाद 131 रन बनाकर मैच न्यूजीलैंड की झोली में डाल दिया। दोनों के बीच 162 रनों की निर्णायक साझेदारी हुई।
भारत में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड चेज
इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने भारत में अब तक का सबसे बड़ा सफल वनडे रन चेज पूरा किया। सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है, जिससे निर्णायक मुकाबला और रोमांचक हो गया है।





