भारत के पूर्वी हिस्से के युवाओं को मिलेगा फ्री 3D एनीमेशन और VFX प्रशिक्षण

भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) ने भारत के पूर्वी हिस्से के युवाओं के लिए फ्री आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह कोर्स 3D एनीमेशन और VFX में होगा और इसमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के छात्र आवेदन कर

EDITED BY: thevocalbharat.com

UPDATED: Saturday, August 2, 2025

3D एनीमेशन कोर्स

भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) ने भारत के पूर्वी हिस्से के युवाओं के लिए फ्री आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह कोर्स 3D एनीमेशन और VFX में होगा और इसमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्र कम से कम 18 वर्ष (जून 2025 तक) होनी चाहिए।

3D एनीमेशन कोर्स में फ्री हॉस्टल, लैपटॉप और सर्टिफिकेट मिलेगा

यह 8 महीने का कोर्स गाजियाबाद में होगा, जिसमें 6 महीने की क्लासरूम ट्रेनिंग और 2 महीने का ऑन-द-जॉब अनुभव शामिल है। चयनित 100 छात्रों को हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप, फ्री हॉस्टल, और तीन समय का भोजन दिया जाएगा। कोर्स पूरा करने पर NFDC और NCVET की ओर से संयुक्त प्रमाणपत्र मिलेगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त

पंजीकरण शुल्क ₹1180 है और आवेदन https://skill.nfdcindia.com/Specialproject पर किया जा सकता है। यह Skill India Training Program डिजिटल क्षेत्र में करियर बनाने का बेहतरीन मौका है।

ये भी पढ़ें